MS Dhoni CSK: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है।
इस मुकाबले के बीच भारत के लिए 211 मैच खेलने वाले एक दिग्गज खिलाड़ी ने कमेंट्री के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) के चेन्नई सुपर किंग्स की बेइज्जती कर दी है। उन्होंने इस टीम की फील्डिंग पर सवाल उठाए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है और उसने क्या कुछ कहा है।
इस खिलाड़ी ने किया चेन्नई का अपमान
दरअसल, जिस खिलाड़ी ने चेन्नई का अपमान किया है वह कोई और नहीं बल्कि अजय जडेजा हैं। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में से एक अजय जडेजा ने टॉस से पहले सीएसके को लेकर बात करते हुए कहा, यह बुजुर्गों से भरी हुई टीम है और उन्हें पहले फील्डिंग करनी चाहिए। उनके कहने का तात्पर्य था कि इस टीम के लिए दूसरी पारी में फील्डिंग कर पाना काफी कठिन है।
टॉस से पहले अजय जडेजा ने CSK को लेकर कहा कि वो एक बुजर्ग टीम है और उन्हें पहले फील्डिंग करनी चाहिए
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 14, 2025
पहले फील्डिंग ही कर रही है यह टीम
आज के इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीत लिया है और टॉस जीत कर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो देखना होगा कि इस टीम की गेंदबाजी कैसी रहेगी और क्या यह टीम इस मैच को जीत सकेगी, क्योंकि इस सीजन अभी तक इस टीम का प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा है।
लगातार 5 मैच हार कर आ रही है ये टीम
मालूम हो कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस आईपीएल सीजन लगातार 5 मैच गंवा कर आ रही है। इस टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से इसे सिर्फ एक में जीत मिली है। यह जीत इसे इसके पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी।