चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां तेज हो गई हैं और इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान की मेजबानी में दुबई में खेलते हुए दिखाई देगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दरमियान खेला जाएगा।
लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने के कुछ दिन पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की टीम को बोर्ड के द्वारा बैन कर दिया गया है और सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Champions Trophy 2025 के पहले बैन हुई पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में अब कुल 12 दिन ही बचे हैं और इसके पहले ही पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है और सब समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार अब इस टूर्नामेंट को होस्ट कैसे किया जाएगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्हें क्रिकेट से बैन नहीं किया गया है। दरअसल बात यह है कि, इन्हें फीफा के द्वारा बैन किया गया है और ये टीम अब किसी भी फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देगी।
फीफा ने इस वजह से लगाया बैन
![बिग ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान टीम को लगा तगड़ा झटका, बोर्ड ने पूरी टीम को किया बैन 2 pakistan football team](https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2025/02/Champions-Trophy-2025-22-1024x576.jpg)
पाकिस्तान फुटबॉल टीम के ऊपर फीफा के द्वारा बैन लगा दिया गया है और इस खबर को सुनकर सभी फुटबॉल समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, फीफा के द्वारा पाकिस्तान फुटबॉल संघ को पहले हिदायत दी गई थी कि, वो अपने संघ में पारदर्शिता बनाए रखें और उचित सलेक्शन करें।
PAKISTAN FOOTBALL BANNED BY FIFA!❌
The Pakistan Football Federation (PFF) has failed to revise its Constitution as required by FIFA, delaying fair and democratic elections in its normalisation process.🇵🇰#PakistanFootball #SKIndianSports pic.twitter.com/xjcDBjJY9Z
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 7, 2025
लेकिन पिछले कुछ सालों ने पाकिस्तान फुटबॉल संघ के द्वारा फेयर इलेक्शन नहीं कराए जा रहे थे और इसी के साथ ही खिलाड़ियों में भी मैनेजमेंट के प्रति असंतोष पर्याप्त था। लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ही फीफा के द्वारा यह बैन लगाया गया है। हालांकि ये बैन कब तक है अभी तक इसकी जानकारी नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें – कोहली IN, राहुल OUT, तो गंभीर के चेले को जीवनदान, कटक वनडे के लिए भारत की खतरनाक प्लेइंग 11 हो गई फिक्स