Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां तेज हो गई हैं और इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान की मेजबानी में दुबई में खेलते हुए दिखाई देगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दरमियान खेला जाएगा।

लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने के कुछ दिन पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की टीम को बोर्ड के द्वारा बैन कर दिया गया है और सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Champions Trophy 2025 के पहले बैन हुई पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में अब कुल 12 दिन ही बचे हैं और इसके पहले ही पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है और सब समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार अब इस टूर्नामेंट को होस्ट कैसे किया जाएगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्हें क्रिकेट से बैन नहीं किया गया है। दरअसल बात यह है कि, इन्हें फीफा के द्वारा बैन किया गया है और ये टीम अब किसी भी फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देगी।

फीफा ने इस वजह से लगाया बैन

pakistan football team
pakistan football team

पाकिस्तान फुटबॉल टीम के ऊपर फीफा के द्वारा बैन लगा दिया गया है और इस खबर को सुनकर सभी फुटबॉल समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, फीफा के द्वारा पाकिस्तान फुटबॉल संघ को पहले हिदायत दी गई थी कि, वो अपने संघ में पारदर्शिता बनाए रखें और उचित सलेक्शन करें।

लेकिन पिछले कुछ सालों ने पाकिस्तान फुटबॉल संघ के द्वारा फेयर इलेक्शन नहीं कराए जा रहे थे और इसी के साथ ही खिलाड़ियों में भी मैनेजमेंट के प्रति असंतोष पर्याप्त था। लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए ही फीफा के द्वारा यह बैन लगाया गया है। हालांकि ये बैन कब तक है अभी तक इसकी जानकारी नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें – कोहली IN, राहुल OUT, तो गंभीर के चेले को जीवनदान, कटक वनडे के लिए भारत की खतरनाक प्लेइंग 11 हो गई फिक्स

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...