बांग्लादेश सीरीज: भारतीय टीम अभी हाल ही में श्रीलंका के दौरे से लौटी है। जिसके बाद अब टीम इंडिया को बांग्लादेश की मेजबानी करना है। बांग्लादेश के साथ भारत को 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। बांग्लादेश सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है और पहले टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
लेकिन बहुत जल्द टीम का ऐलान किया जा सकता है। बांग्लादेश सीरीज से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टीम के हेड कोच ने अब कोचिंग करने से मना कर दिया है। जिसके चलते अब टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका
इंडिया और बांग्लादेश सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, इंग्लैंड टीम के वाइट बॉल कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ अब टीम से अपना करार तोड़ दिए हैं। जिसके चलते टीम को बड़ा झटका लगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड टीम के वाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर के चलते यह बड़ा फैसला ले रहे हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ को वर्ल्ड कप के दौरान अल्पकालिक सलाहकार बनाया गया था। लेकिन अब वह इंग्लैंड टीम से अपने सारे रिश्ते-नाते खत्म कर रहे हैं।
बटलर की कप्तानी में रहा था खराब प्रदर्शन
आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते अब टीम के कप्तान जोस बटलर की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जबकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड बटलर की कप्तानी का समीक्षा भी कर रही है।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम की कप्तानी बटलर ने की थी और टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बटलर की कप्तानी में भी इंग्लैंड कुछ खास नहीं कर पाई सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई थी।
टेस्ट सीरीज खेल रही है इंग्लैंड
अभी इंग्लैंड टीम श्रीलंका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा है। इससे पहले इंग्लैंड ने अभी हाल ही में हुए वेस्टइंडीज के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। जबकि श्रीलंका के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच में टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।