CSK: आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए इस सीजन की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई है। वो अपने शुरुआती 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबले हार चुके है और जबकि 1 मैच में जीत मिली है। यहीं नहीं इसी बीच सीएसके (CSK) के ड्रेसिंग रूम में विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही ले रहा है।
कुछ दिन पहले ही चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) चोटिल होने की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन इन निर्णय ने सबको हैरान किया था कि गायकवाड दो मैच खेलने के बाद पूरे टूर्नामेंट से कैसे बाहर हो गए और अब उनके और एमएस धोनी (MS Dhoni) के बीच भी उकसे बाद से सब कुछ सही नहीं चल रहा है। इसके बाद ही दोनों आपस में ही भिड़ गए है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला जिसके चलते दोनों आमने सामने आए है?
Ruturaj Gaikwad ने किया MS Dhoni को Instagram पर अनफॉलो!
दरअसल इंटरनेट के प्रसार से लोगों का काम बहुत सरल हो गया है और सोशल मीडिया ने चीजों को और आसान बना दिया है। चेन्नई (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने एमएस धोनी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
ऋतुराज गायकवाड को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हुए मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की गेंद कोहनी में लगी थी जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे। हालांकि उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी भी की थी और अर्धशतक भी लगाया था लेकिन वो मैच चेन्नई की टीम 6 रनों से हार गई थी।
ऋतुराज का उसके बाद स्कैन कराए गए थे जिससे उनकी चोट का पता नहीं चल रहा था लेकिन एमआरआई से पता चला कि उनकी एल्बो में फ्रैक्चर है और अब वो इस आईपीएल में हिस्सा लेते हुए नहीं दिखेंगे।
Ruturaj Gaikwad की गैरमौजूदगी में MS Dhoni को बनाया गया CSK का कप्तान
हालांकि इसके बाद चेन्नई (CSK) की कप्तानी एमएस धोनी को दी गई और फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि जैसी खबरें 2022 के आईपीएल में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर आई थी क्या ये वैसे ही तो नहीं हुआ है।
बताते चलें, कि साल 2022 में रविन्द्र जडेजा को मैच खेलते समय वो कैच के प्रयास में चोटिल हो गए थे और उसके बाद वो चेन्नई का कैंप छोड़कर चले गए थे और तब खबरें आ रही थी कि वो चेन्नई की टीम को छोड़ सकते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था और ये बातें महज अफवाह निकल गई थी। इस बार भी धोनी और ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के बीच लड़ाई की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
MS Dhoni को अनफॉलो करने की बात निकली महज अफवाह!
हालांकि सोशल मीडिया ने कुछ यूजर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि ऋतुराज गायकवाड ने कभी भी एमएस धोनी (MS Dhoni) को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं किया है जिससे उनके अनफॉलो करने की खबर गलत हो सकती है। एक यूजर ने लिखा कि लोगों के पास कितना खाली टाइम है कि वो ये देखने में लग हुए है कि किसने किसको फॉलो किया और किसको अनफॉलो किया है।
दअरसल आपको बता दें, कि बीते कुछ समय में अगर किन्हीं दो खिलाड़ियों के बीच मैदान पर किसी निर्णय को लेकर थोड़ी गहना गहमी हो जाए और वो आपस में सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो नहीं भी करते होंगे तो लोग ये बता देंगे कि दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। जब टीम हार रही होती है तो इस प्रकार की खबरें निकलकर आती है कि खिलाड़ियों को लड़ाई चल रही है और उनकी आपस में बन नहीं रही है।
यूजर्स ने इस खबर को ठहराया गलत
धोनी और गायकवाड सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते है और ऐसे में गायकवाड का धोनी को अनफॉलो करने की बात को सही मानना गलत होगा। क्योंकि सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि गायकवाड एमएस धोनी को फॉलो ही नहीं करते थे।
Ruturaj Gaikwad की चोट ने बिगड़ा CSK का खेल
गायकवाड के बाहर होने से चेन्नई के लिए अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करना और भी मुश्किल हो गया है। क्योंकि वो ही चेन्नई की तरफ से लगातार रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से थे लेकिन अब उनके जाने के बाद से ही बल्लेबाजी क्रम का बेड़ा गर्क हो गया है।
चेन्नई को अपने घर में आईपीएल इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में चेन्नई की टीम जैसे तैसे करके 100 रन का आंकड़ा पार कर पाई थी। इस मैच में चेन्नई को अपने इतिहास की सबसे शर्मनाक हार भी मिली है। कोलकाता की टीम ने चेन्नई को गेंदों के मामले में सबसे ज्यादा गेंद रहते हुए मैच हरा दिया था।
प्लेऑफ की जंग CSK के लिए हुई बहुत मुश्किल
चेन्नई के अभी भी इस आईपीएल में 8 मैच बचे है लेकिन उनकी टीम को देखते हुए उनका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल है। धोनी की बतौर कप्तान वापसी हुई है लेकिन जिस तरीके से टीम खेल रही है उसको देखकर लगता नहीं है कि वो कुछ खास कर पाएगी। चेन्नई का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जॉइंट्स से लखनऊ में है।
लखनऊ की टीम भी इस आईपीएल अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने अपने 6 मुकाबलों में 4 मैच में जीत दर्ज कर ली है जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गुरु (MS Dhoni) और शिष्य (Rishabh Pant) की जंग में कौन बजी मारेगा। लखनऊ की टीम अपने पिछले दो मुकाबलों जीतकर आ रही है और अपना पिछला मुकाबला उन्होंने अपने घर में मजबूत गुजरात टाइटंस को हराया है।
Also Read: Philips-Gaikwad-Hasaranga के बाद एक और बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज भी चोटिल, IPL 2025 से बाहर