Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। इस चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 तारीख को बांग्लादेश से खेलते दिखाई देने वाली है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इसके अंतिम संस्करण में भारत को फाइनल मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम सामने आ गई है और उस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी एक 38 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई है।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम का हुआ ऐलान
बता दें कि पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। बल्कि यह दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया गया है, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से होने जा रही है। दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 12 तारीख को ही खेलना है, जोकि पाकिस्तान से खेला जाएगा।
इस खिलाड़ी को बनाया गया है कप्तान
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Disability Champions Trophy 2025) में जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी दी गई है वह कोई और नहीं बल्कि विक्रांत रविंद्र केनी (Vikrant Ravindra Keni) हैं। मालूम हो कि यह टूर्नामेंट साल 2019 के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इंडियन टीम 38 वर्षीय विक्रांत रविंद्र केनी के अंडर कैसा प्रदर्शन करेगी।
कुछ ऐसी है दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र।
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों का शेड्यूल
- 12 जनवरी 2025 – भारत बनाम पाकिस्तान
- 13 जनवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड
- 15 जनवरी 2025 – भारत बनाम श्रीलंका
- 16 जनवरी 2025 – भारत बनाम पाकिस्तान
- 18 जनवरी 2025 – भारत बनाम इंग्लैंड
- 19 जनवरी 2025 – भारत बनाम श्रीलंका