Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट क्रिकेट इस समय इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे है. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के छठे राउंड के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट को 17 साल के बाद भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिप्लेसमेंट मिला है.

उस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में जारी रणजी मुकाबले में एक ही पारी में 9 विकेट झटकर इंडियन क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में आने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

गुजरात के सिद्धार्थ देसाई ने एक ही पारी में झटके 9 विकेट

Ranji Trophy

23 जनवरी से शुरू हुए गुजरात और उत्तराखंड के बीच जारी रणजी मुकाबले में सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) ने उत्तराखंड की पारी में गेंदबाजी करते हुए 15 ओवर के अपने कोटे में 36 रन देकर 9 विकेट झटके और मुकाबले की पहली पारी में उत्तराखंड को महज 111 रनों के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. सिद्धार्थ देसाई ने इस दौरान गेंदबाजी करते हुए भी महज 2.40 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.

65 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को सिद्धार्थ देसाई ने किया ध्वस्त

सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) ने उत्तराखंड और गुजरात के बीच हुए रणजी मुकाबले में 9 विकेट लिए और इसी के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी 1960-61 में जसुभाई मोतिभाई पटेल के द्वारा पारी में लिए गए 8 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा. इसी के साथ सिद्धार्थ देसाई एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है.

सिद्धार्थ देसाई ने शानदार प्रदर्शन कर ठोकी टीम इंडिया के लिए दावेदारी

सिद्धार्थ देसाई ने रणजी (Ranji Trophy) मुकाबले में 9 विकेट झटकर इंडियन टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. अगर सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) कुछ इसी तरह का प्रदर्शन बचे हुए रणजी मुकाबले में भी करते हुए नजर आते है तो उन्हें सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया A के स्क्वॉड में शामिल कर सकती है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले बढ़ी ट्रॉफी जीतने वाली टीम की टेंशन, 23.75 करोड़ी खिलाड़ी हुआ चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो सकता बाहर