Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और कुछ सालों बाद वह बाकी के फोर्मट्स से भी संन्यास ले सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को उनकी कमी खल सकती है।
हालांकि भारतीय टीम को उनकी कमी ज्यादा समय तक नहीं खलने वाली है, क्योंकि उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट मिल गया है और उस खिलाड़ी ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup 2024) में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया (Team India) में एंट्री करने की सारी तैयारी कर ली है।
Rohit Sharma को मिला रोहित शर्मा का सही रिप्लेसमेंट
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंडिया ए के 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) हैं, जिन्होंने इमर्जिंग एशिया कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है। उनकी बल्लेबाजी देख सभी फैंस काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि अब टीम इंडिया को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सही रिप्लेसमेंट लगा है। चूंकि उन्होंने पाकिस्तान की ए टीम के खिलाफ महज 19 गेंदों में 36 रन बना डाले हैं।
प्रभसिमरन सिंह ने बिखेरा जलवा
इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच हुए मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह ने ओपनिंग करते हुए 19 गेंदों में 36 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 चौके व 3 छक्के जड़े। इस मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह का स्ट्राइक रेट 189.47 का रहा और उनकी इसी पारी की बदौलत इंडिया ए को सही शुरुआत मिली। इसके बाद इंडियन टीम ने कुल 183/8 रन बनाए और पाकिस्तान टीम लाख कोशिशों के बावजूद 176/7 रन ही बना सकी। इस तरह से इंडिया ए ने तिलक वर्मा की कप्तानी में 7 रनों से जीत हासिल की।
जल्द टीम इंडिया की ओर से डेब्यू कर सकते हैं प्रभसिमरन सिंह
अगर प्रभसिमरन सिंह ऐसे ही ताबतोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हैं तो बहुत जल्द उन्हें बीसीसीआई सीनियर टीम की ओर से डेब्यू करने का मौका दे सकती है। मालूम हो कि प्रभसिमरन के बल्ले से अब तक 80 टी20 मैचों में 2139 रन निकले हैं। वहीं 35 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 1040 रन जबकि 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 1385 रन बनाए हैं।