Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) को वनडे सीरीज में 2-0 से बुरी हार का सामना करना पड़ा है। टी20 सीरीज में जहां टीम इंडिया (Team India) ने एकतरफा अंदाज में 3-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं, वनडे सीरीज में भारतीय टीम को श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के सामने घुटने टेकने पड़े हैं। इस दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Head Coach) ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम इंडिया से बाहर कर दिया था।

Ravindra Jadeja को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे सीरीज में बुरी हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की याद आ रही होगी। जबकि रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर करने में गौतम गंभीर का बड़ा हाथ था। हालांकि, श्रीलंका दौरे पर जिस तरह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर रखना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी गलती साबित हुई है। ऐसे में अगली वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में वापसी हो सकती है।

इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं Ravindra Jadeja

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया के चेन्नई सुपर किंग्स के ही उनके साथी खिलाड़ी शिवम दुबे की जगह मौका मिल सकता है। शिवम दुबे अभी तक टीम के लिए कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है और कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने उन्हें बार-बार मौके दिए हैं। इसके बावजूद भी उनकी फॉर्म खराब ही रही है। ऐसे में शिवम दुबे की जगह अब रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है।

Ravindra Jadeja, Riyan Parag और Hardik Pandya निभा सकते ऑलराउंडर की भूमिका

टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के वनडे टीम में अक्षर पटेल को भी शामिल किया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को आजमा सकती है।

यह भी पढ़ें: पथिराना के बड़े भाई की दीवानी हुईं काव्या मारन, IPL 2025 ऑक्शन में हर कीमत पर खरीदने को तैयार, 45 करोड़ तक लुटाने को राजी