गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जब से टीम इंडिया के लिए कोचिंग करनी शुरू की है तब से उनके ऊपर अपने पसंद के खिलाड़ियों को जगह देने का आरोप लगता रहा है।
ये आरोप कुछ हद तक सही भी है क्योंकि कई ऐसे खिलाफ जो उस फॉर्मेट के लिए टीम चयन के लिए दूर दूर तक टीम में जगह बनाने के लिए नहीं थे उन्हें अचानक से टीम इंडिया में जगह मिल जाती है। एक बार फिर से ऐसा ही हुआ है जब किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में अचानक से जगह मिल गई है।
Gautam Gambhir ने कराई शमी की टी20 टीम में वापसी
दरअसल आपको बता दें, कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कई दिनों के बाद मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है। शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे है जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी भी कराई थी.
उसके बाद उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट में दोबारा वापसी की थी ताकि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकें लेकिन कुछ मैच के बाद ही वो फिर से चोटिल हो गए जिसकी वजह से वो बॉर्डर गावस्कर के लिए समय से फिट नहीं हो सकें थे।
साल 2022 में खेला था आखिरी टी20 मैच
हालांकि उन्होंने एक बार फिर से विजय हजारे में खेलकर अपनी फिटनेस साबित की थी और इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में जगह दी गई है। शमी ने आखिर बार भारत के लिए टी20 क्रिकेट में आखिरी मुकाबला साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था। जहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था इसलिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि इस बार उन्हें सिर्फ इस लिए जगह दी गई है ताकि वो अपनी फिटनेस साबित कर सकें।
बुमराह ने बढ़ाई भारत की टेंशन
आपको बता दें, कि टीम इंडिया को फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। जिसके लिए शमी का टीम में होना काफी जरूरी है। बुमराह की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी है और अगर शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो पाते है यो ये भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है।