आखिरकार ईशान किशन पर बरसी ईश्वर की कृपा, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने भेजा बुलावा, शुभमन गिल को करेंगे रिप्लेस 1

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम के होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उन्हें भारत की टीम से खेलने का मौका मिल सकता है.

ईशान को उनके अनुशासनहीनता की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया था लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है और नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को जल्द ही मौका दे सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ Ishan Kishan को मिल सकता है मौका

बता दें कि मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इस श्रृंखला के बाद दोनों टीमें 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. इसी सीरीज में किशन को मौका दिया जा सकता है.

अगर बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरूआत 6 अक्टूबर से होगी और पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा. इसी मैच के जरिए ईशान किशन टीम इंडिया के लिए वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं.

आखिरकार ईशान किशन पर बरसी ईश्वर की कृपा, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने भेजा बुलावा, शुभमन गिल को करेंगे रिप्लेस 2

शुभमन गिल की जगह मिल सकता है Ishan Kishan को मौका

दरअसल, ईशान (Ishan Kishan) ने जबसे वापसी की है वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. किशन को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि गिल इस समय टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. ऐसे में टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए गिल को आराम दिया जा सकता है और किशन को टीम में मौका मिल सकता है.

दलीप ट्रॉफी में ईशान का शानदार प्रदर्शन

अगर ईशान की बात करें तो वे पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे रहे हैं लेकिन अब उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ईशान ने पहले बुचि बाबू टूर्नामेंट में शतक लगाया और फिर दलीप ट्रॉफी 2024 में भी शतकीय पारी खेली.

उन्होंने इंडिया ‘सी’ के लिए खेलते हुए 111 रनों की पारी खेली थी और इसी वजह से उन्हें अब टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. यही नहीं वे प्लेइंग इलेवन में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर का सबसे फेवरेट हैं ये खिलाड़ी, लगातार 10 मैचों में भी बनाएगा जीरो, तब भी कप्तान रोहित नहीं कर पाएंगे बाहर