रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, नए कप्तान (को लेकर अटकलें तेज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच कई नामों पर चर्चा हो रही है, जिनमें शुभमन गिल का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि चयनकर्ता 23 या 24 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नए कप्तान की घोषणा कर सकते हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजीत अगरकर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है। हालांकि, अंतिम फैसला BCCI के चयनकर्ताओं और बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ही लिया जाएगा।
शुभमन गिल कप्तान के तौर पर पहली पसंद

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं। इसकी घोषणा 23 या 24 मई को की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो मुंबई में 23 या 24 मई को चयनसमिती की बैठक होगी, जहां टीम इंडिया (Team India) के नए कप्कतान के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। इसी दिन इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम स्क्वाड की घोषणा भी की जा सकती है। चयनकर्ता शुभमन गिल के हाथों में टीम की कमान सौंप सकते हैं। ऐसे में अगर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जाती है तो भारत का इंग्लैंड दौर गिल के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।
ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया आई सामने! केएल, गिल, पंत, बुमराह…..
गिल के साथ गुप्त मीटिंग !
भारतीय क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी समय के साथ नए नए हाथों में आता रहा है और अब समय आ गया है जब हम एक युवा क्रिकेटर के हाथों में टेस्ट की कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस खिलाड़ी का नाम है शुभमन गिल। सूत्रों के मुताबिक IPL में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल को मुंबई बुलाया गया जहां पर उनकी मीटिंग हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर के साथ हुई जो लगभग दो घंटे तक चली।
सूत्रों के मुताबिक कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और शुभमन गिल ने 2027 तक के लिए एक रोड़ मैप तैयार करने पर काम किया।खबरों के मुताबिक कोच और चीफ सेलेक्टर दोनों ने गिल के प्लान को बहुत ध्यान से सुना और उनके फ्रेश आइडिया को सराहा भी। इस मीटिंग से जो संकेत मिल रहे है उससे तो यहीं लग रहा है कि बोर्ड शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान बनाने का मन बना चुकी है।
रेड-बॉल क्रिकेट में पहली बार संभालेंगे कमान
ये पहला मौका होगा जब शुभमन गिल रेड-बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इससे पहले वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर वह टीम का कप्तान बनकर गए थे, जब 5 टी20 मैच खेले गए थे। इसके अलावा वह आईपीएल में गुजरात की टीम के कप्तान भी हैं। आईपीएल 2025 में उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, जिसके चलते उन्हें अब टेस्ट टीम की कमान मिलने जा रही है। हालांकि, बीसीसीआई का आखिरी फैसला क्या होगा, इसका पता 23 या 24 मई को चल जाएगा।
ये भी पढ़ें: विराट के संन्यास के पीछे हैं सिर्फ 2 लोगो का हाथ, नहीं तो अभी 5 साल और खेलता अपना Kohli