आईपीएल 2025 का 47 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के रूप में जयपुर के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर कुल 209 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल ने राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और बल्लेबाजी के बाद ये दोबारा मैदान में फील्डिंग करने के लिए नहीं आए। मैनेजमेंट ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल करते हुए इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को भेज दिया।
इस वजह से RR vs GT मैच में गिल बने इम्पैक्ट प्लेयर

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। इसके बाद जब फील्डिंग करने की बारी आई तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत इनकी जगह पर भेज दिया गया।
🚨 Shubman Gill has a cramp that’s why Rashid Khan is the stand in captain 🚨 pic.twitter.com/Md1Yd8ppE5
— Ahmed Says (@AhmedGT_) April 28, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्रैम्प की वजह से शुभमन गिल मुकाबले से बाहर हुए हैं। हालांकि अभी तक गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी को साझा नहीं किया गया है।
RR vs GT मुकाबले में मिली गुजरात को करारी शिकस्त
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (RR vs GT) मुकाबले में राजस्थान के सामने गुजरात टाइटंस की टीम ने 210 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही और जायसवाल सूर्यवंशी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़ दिए। सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में 35 गेदों में अपना शतक पूरा किया और इस दौरान इन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया। राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले को 15.5 ओवरों में 212 रन बनाते हुए 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया और ये सीजन की तीसरी जीत इनके लिए थी।
इसे भी पढ़ें – RR vs GT: बड़ा हादसा होते-होते टला, कैच लपकने के चक्कर में अस्पताल पहुँच जाते ये Rajasthan के 2 खिलाड़ी, वीडियो वायरल