आखिरकार केएल राहुल ने कर ही दिया कंफर्म, IPL 2025 में करेंगे RCB की कप्तानी, पूरा करेंगे कोहली का सपना 1

केएल राहुल (KL Rahul): आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है लेकिन इसको लेकर अभी से ही खबरें सामने आ रही हैं. अगले सीजन से पहले तमाम तरह की खबर सामने आ रही है और इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों की टीम भी बदल सकती है.

दरअसल, आईपीएल 2025 से पहले BCCI मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है और ऐसे में इस बार कई बदलाव को देखने को मिल सकते हैं. इसी कड़ी में सभी टीमों के पास सिर्फ 4 खिलाड़ी रिटेन करने का विकल्प बचेगा.

Advertisment
Advertisment

KL Rahul के LSG छोड़ने की खबर आयी सामने

बता दें कि आईपीएल 2024 से ही इस बात की चर्चा की जोरों पर थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लखनऊ छोड़ने की खबर सामने आई थी. दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान ही राहुल के साथ एक मैच के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर ही गुस्से में बात करते हुए नजर आये थे.

इस तरह के दृश्य के बाद से ही ऐसी अफवाह सामने आने लगी थी कि राहुल लखनऊ छोड़ सकते हैं. अब इसी कड़ी में ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि वे RCB में शामिल हो सकते हैं. अब इसको लेकर खुद राहुल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

KL Rahul ने RCB को लेकर दिया बड़ा बयान

आखिरकार केएल राहुल ने कर ही दिया कंफर्म, IPL 2025 में करेंगे RCB की कप्तानी, पूरा करेंगे कोहली का सपना 2

बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत बेंगलुरु से की थी और अब उन्होंने अपनी पुरानी टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक संकेत भी दिया है और RCB को लेकर अपना बयान दिया है.

Advertisment
Advertisment

राहुल से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि वे बेंगलुरु के ट्रॉफी जीतने के बारे में क्या सोचते हैं? उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे भी उम्मीद है. उनका ये जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उन्होंने इस बात का संकेत दिया है कि वे इस टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं.

RCB के कप्तान बन सकते हैं KL Rahul

दरअसल, अगर राहुल लखनऊ को छोड़ने का फैसला करते हैं तो कई टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. इसी कड़ी में बेंगलुरु भी शामिल है और ये फ्रैंचाइजी केएल को अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है.

बेंगलुरु की कप्तानी आईपीएल 2024 के दौरान फाफ डु प्लेसिस कर रहे थे और अब उनकी उम्र बढ़ती जा रही है. इसी वजह से RCB को एक नए कप्तान की जरुरत है और राहुल उनके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत की टेस्ट और टी20 दोनों टीमों का ऐलान, रोहित-हार्दिक कप्तान, देखें दोनों टीमों के स्क्वाड