आखिरकार पृथ्वी शॉ ने छोड़ ही दिया भारत देश, 2 करोड़ रूपये में इस देश से खेलने को हुए राजी, 24 जुलाई को करेंगे डेब्यू 1

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है और उनकी तुलना भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से की जाती है. हालाँकि, अब उन्होंने भारत को छोड़कर दूसरे देश में खेलने का फैसला कर लिया है.

पृथ्वी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और अब उन्होंने इसी वजह से भारत को छोड़कर दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है और अब वे एक नई टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.

Advertisment
Advertisment

इस टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे Prithvi Shaw

आखिरकार पृथ्वी शॉ ने छोड़ ही दिया भारत देश, 2 करोड़ रूपये में इस देश से खेलने को हुए राजी, 24 जुलाई को करेंगे डेब्यू 2

दरअसल, पृथ्वी (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है और इसी वजह से उन्होंने भारत को छोड़कर इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. बता दें कि शॉ इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2024 में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.

भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने इसी टूर्नामेंट में एक दोहरा शतक लगाया था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन चोट की वजह से वे बाहर हो गए थे और अब एक बार फिर से पृथ्वी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Prithvi Shaw को मिल सकते हैं 2 करोड़ रुपये

बता दें कि पृथ्वी (Prithvi Shaw) को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शॉ को नॉर्थम्पटनशायर की टीम इस सीजन में खेलने के लिए कुल 2 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकती है और अब वे वहां से खेलते हुए दिखाई देंगे.

Advertisment
Advertisment

इस टूर्नामेंट में दाएं हाथ के बल्लेबाज अपना पहला मुकाबला डर्बीशायर के खिलाफ 24 जुलाई को खेलेंगे और इस सीजन डेब्यू करते हुए नजर आएंगे और ये मुकाबला नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा.

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Prithvi Shaw

बता दें कि शॉ ने अपने टेस्ट मैच के डेब्यू पर शतकीय पारी खेली थी लेकिन उसके बाद वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. हालाँकि, इसके बाद वे अपने निजी जीवन की वजह से भी विवादों में रहे.

शॉ ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 25 जुलाई 2021 को खेलते हुए नजर आये थे, जब वे श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर कभी भी मौका नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका, ये भारतीय खिलाड़ी हुआ चोटिल, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 से बाहर