Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आखिरकार टेस्ट के लिए विजय हज़ारे में मिला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, जून में इंग्लैंड दौरे पर हिटमैन की जगह खेलना पक्का!

आखिरकार टेस्ट के लिए विजय हज़ारे में मिला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, जून में इंग्लैंड दौरे पर हिटमैन की जगह खेलना पक्का! 1

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बीते कुछ समय से टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन रहा है, जिस वजह से उनका वापस से भारतीय टेस्ट टीम में दिखाई दे पाना काफी मुश्किल लग रहा है। अंतिम कई टेस्ट पारियों में वह 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।

इसके चलते इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है और इसी कड़ी में उनका बेहतरीन रिप्लेसमेंट भी मिल गया है। खबरों की मानें तो वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जगह खेलता भी दिखाई दे सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे रोहित के जगह मिल में शामिल किया जा सकता है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है Rohit Sharma के जगह मौका

karun nair

दरअसल, जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह इंडियन टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर (Karun Nair) हैं। जी हां, करुण नायर ही वो खिलाड़ी हैं, जो रोहित को रिप्लेस कर सकते हैं। मालूम हो कि करुण इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस वजह से उन्हें इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसा है करुण नायर का हालिया प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन में करुण नायर ने अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 664.00 की औसत और 120.07 की स्ट्राइक रेट से 664 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने कुल 5 शतक जड़ा है और उनका बेस्ट स्कोर 163* रन है। वह इस विजय हजारे ट्रॉफी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके चलते उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ज्ञात हो कि वह साल 2017 के बाद से इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने हैं।

20 जून से शुरू होगी इंग्लैंड सीरीज

बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मालूम हो कि यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की मेजबानी में होने जा रहा है और इसमें भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर रोहित के बाहर होने की पुष्टि नहीं हो जाती और करुण नायर को टीम में शामिल नहीं कर लिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

नोट: करुण नायर इन दिनों लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस वजह से कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनके टीम में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट ही नहीं अब वनडे से भी होगी रोहित शर्मा की छुट्टी! ऋषभ पंत की IPL टीम में मौजूद है खतरनाक ओपनर बल्लेबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!