IPL: टीम इंडिया के दो नायाब सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। दरअसल, कुछ ऐसी रिपोर्ट्स निकलकर सामने आए, जिसमें यह दावा किया गया कि यह दोनों ही खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, सभी के बीच अब यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने IPL से इन दोनों का रिप्लेसमेंट निकाल लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोच गौतम गंभीर दो नए खिलाड़ियों का डेब्यू करने जा रहे हैं, जो टीम इंडिया की एक दिवसीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेंगे। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है IPL का वह खिलाड़ी, जो आने वाले वक्त में एक दिवसीय क्रिकेट में बनेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिप्लेसमेंट।
रोहित-कोहली लेंगे संन्यास
हाल ही में दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि बोर्ड मैनेजमेंट विराट कोहली और रोहित शर्मा को 2027 वर्ल्ड कप तक टीम में नहीं देख रहा है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में एक हड़कंप मच गया। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि बोर्ड दोनों ही खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए कह सकता है।
अगर दोनों ही खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया, तो ऐसा मुमकिन माना जा रहा है कि दोनों पहले ही एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे और ऑस्ट्रेलिया का उनका दौरा आखिरी दौरा हो जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन वह खिलाड़ी होगा, जो एक दिवसीय क्रिकेट में इन दोनों की जगह लेगा।
प्रियांश लेंगे रोहित की जगह
रोहित शर्मा भारतीय टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोच गौतम गंभीर पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य को मौका दे सकते हैं। प्रियांश का IPL सीजन काफी शानदार रहा। इस वजह से उन्हें एक दिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
प्रियांश ने इस IPL सीजन के 17 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 27.94 की औसत से 475 रन बनाए। प्रियांश ने 179.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक रहे।
शशांक सिंह का होगा डेब्यू
वहीं, सूची में अगला नाम भी पंजाब किंग्स से जुड़ा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह की। शशांक सिंह का भी IPL 2025 का सीजन काफी शानदार रहा और ऐसे में यह माना जा रहा है कि उन्हें भी एक दिवसीय टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें, शशांक ने अब तक टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।
शशांक ने IPL 2025 में कुल 17 मुकाबले खेले, जिसमें 14 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 50.00 की औसत से 350 रन बनाए। उन्होंने 153.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके नाम तीन अर्धशतक रहे।