आख़िरकार सचिन के लाल का सपना हुआ साकार, टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे अर्जुन तेंदुलकर, ये 14 खिलाड़ी भी करेंगे शिरकत 1

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जबकि इसके बाद इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले 10 सालों में बेहद ही शानदार रहा है और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है। वहीं, अब पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की किस्मत चमक सकती है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं।

Arjun Tendulkar जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया

आख़िरकार सचिन के लाल का सपना हुआ साकार, टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे अर्जुन तेंदुलकर, ये 14 खिलाड़ी भी करेंगे शिरकत 2

बता दें कि, भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिल सकता है। क्योंकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच 2 मुकाबले खेले जाने हैं।

यह दोनों मैच ही 4 दिवसीय खेले जाएंगे। जिसमें अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका मिल सकता है। अर्जुन तेंदुलकर को घरेलु क्रिकेट में टेस्ट मुकाबला खेलने का काफी अनुभव है। जिसके चलते उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका दिया जा सकता है।

गायकवाड़ को बनाया जा सकता है कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच 2 चार दिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत 31 अक्टूबर से होनी है। जबकि दूसरा मुकाबला 7 नवंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम की कप्तानी नाथन मैकस्वीनी करेंगे।

इंडिया ए टीम का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, मुशीर खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, केएस भरत, नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, खलील अहमद, यश दयाल।

ऑस्ट्रेलिया ए टीम का स्क्वाड

नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, नाथन मैकएंड्रयू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, जिमी पीरसन, जोश फिलिप , कोरी रोचिसिओली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस .

Also Read: IPL 2025 से पहले कोहली को लगा तगड़ा झटका, RCB को ट्रॉफी जिता सकने वाला खिलाड़ी चोटिल, 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर