रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. लेकिन उनकी ख़राब फॉर्म और डिफेंसिव कप्तानी के कारण टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है, जिसके बाद अब फैंस भी रोहित शर्मा से संन्यास लेने की मांग कर रहे है, और लगता है अब भारतीय फैंस की ये पुकार जल्द ही पूरी होने वाली है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस दिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते है.
सिडनी के बाद Rohit Sharma ले सकते हैं संन्यास
दरअसल मीडिया ख़बरों की मानें, तो टीम इंडिया के मुख्य सेलेक्टर अजित अगरकर इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और उन्होंने रोहित शर्मा से उनके टेस्ट भविष्य के बारे में बात की है. उन्होंने रोहित से हुई चर्चा में उन्हें बता दिया है कि अब चयनकर्ता उन्हें टेस्ट क्रिकेट में आगे नहीं देख रहे है इसलिए सिडनी में होने वाला टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है. सिडनी में होने वाले पांचवे टेस्ट मैच के बाद वो संन्यास ले सकते है.
रवि अश्विन ने लिया संन्यास
आपको बता दें, कि इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी इस सीरीज के बीच में ही संन्यास ले लिया है. अश्विन को भी सेलेक्टर्स ने ये अंदेशा दे दिया था कि अब वो आगे टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं दिख सकते है जिसकी वजह से उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर को पूर्ण विराम लगा दिया है. अश्विन की सिर्फ एक सीरीज ख़राब गई थी लेकिन उसके बाद भी उनको लेना पड़ा है.
रोहित की ख़राब फॉर्म बनेगी संन्यास का कारण
वहीँ रोहित शर्मा की फॉर्म इस होम सीजन के शुरुआत के साथ ही ख़राब हुई थी और उनकी ख़राब फॉर्म लगातार अभी जारी है. रोहित ने अभी तक 8 मैचों की 14 पारियों में 11 की औसत से 156 रन बनाये है. जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.
उनकी कप्तानी भी इस दौरान काफी ख़राब रही है और टीम इंडिया को अपने घर में पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को 3-0 से हराया था जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को दो मैचों में एक हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रा हुआ है.