Finally the name of 'Mr. Fix It' came out, the name of Bumrah-KL is not far away

बुमराह (Bumrah): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच की शुरुआत के पहले इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने भारतीय क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था.

इस रिपोर्ट में एक खिलाड़ी को “मिस्टर फिक्स इट” करार दिया गया था जो खुद को कप्तान के रूप में देखना चाहता था. उसके बाद कई खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा की जा रही थी लेकिन अब पता चला है कि इस रिपोर्ट में किस खिलाड़ी को मिस्टर फिक्स इट कहा जा रहा है.

विराट ने संभाली बुमराह की गैरमौजूदगी में कप्तानी

आखिरकार सामने आया 'मिस्टर फिक्स इट' का नाम, दूर-दूर तक नहीं है बुमराह-केएल का नाम 1

आपको बता दें, कि पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टैंड इन कप्तान जसप्रीत बुमराह (Bumrah) चोट के चलते फील्ड के बाहर चले गए थे उस दौरान विराट कोहली फील्ड में कप्तानी करते हुए दिख रहे थे. बुमराह के जाने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंतिम 4 विकेट मात्र 20 रनों में झटक लिए थे और टीम इंडिया को 4 रन की बढ़त मिली थी.

विराट हो सकते हैं “मिस्टर फिक्स इट”


विराट कोहली के सिडनी टेस्ट में कप्तानी करने की वजह से लोग अब ये अंदेशा लगा रहे है कि विराट कोहली ही “मिस्टर फिक्स इट” हो सकते है. दरअसल आपको बता दें कि, उस खबर के अनुसार कोई एक सीनियर खिलाड़ी था जिसको कप्तानी चाहिए थी. लोग अंदेशा लगा रहे थे कि शायद केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह में से कोई खिलाड़ी मिस्टर फिक्स इट माना जा रहा था लेकिन बुमराह के कप्तान बनने की वजह से वो मिस्टर फिक्स इट नहीं हो सकते है.

Bumrah ने कराई भारत की वापसी

वहीँ अगर मैच की बात करें, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था तो उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान सँभालते हुए पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंडिया को 185 रनों में आलआउट कर दिया था लेकिन इंडिया ने भी जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ढेर करके 4 रनों की अबधात बना ली थी.

ऋषभ ने बचायी भारतीय टीम की नाक

हालाँकि भारतीय टीम दूसरी पारी में भी कुछ ख़ास नहीं कर सकी. ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 62 रन बनाये थे लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका था. दिन का खेल ख़त्म होने तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे और जडेजा और सुन्दर क्रीज़ पर मौजूद थे.

Also Read: 12 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों पर चयनकर्ता अगरकर लगाने जा रहे मुहर