विराट कोहली (Virat Kohli): इंग्लैंड की टीम कुछ दिनों के बाद भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड को इंडिया के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलनी है. इस दौरे में इंग्लैंड को इंडिया (IND VS ENG) के खिलफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है जबकि 3 वनडे मैच खेलने है. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है.
Virat Kohli और रोहित के खेलने पर था सस्पेंस
आपको बता दें. कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस है लेकिन अब इस पर से जल्द पर्दा हट सकता है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं लेंगे. दरअसल मीडिया ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है. लेकिन अब ऐसा होता हुआ नहीं दिखा रहा है.
Virat Kohli और रोहित खेल सकते हैं वनडे सीरीज
भारत के सीनियर पत्रकार वैभव भोला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में खेल सकते है. विराट और रोहित ने पिछले साल केवल 3 वनडे मैच खेले थे और इस साल टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है और उसके पहले ये सीरीज तैयारियों के लिहाज से आखिरी वनडे सीरीज है इसलिए ये दोनों इस सीरीज में खेल सकते है.
टीम इंडिया के दोनों दिग्गज खिलाड़ी पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जा सकता है.
कब होने हैं मैच
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी से नागपुर के विधर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.