वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम (Team) का ऐलान हो गया है। यह मुकाबला लॉर्ड्स में 11 जून से दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ खेला जाएगा। इस टीम (Team) में कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है।
वहीं, युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को भी टीम (Team) में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया पिछली बार 2023 में भारत को हराकर WTC चैंपियन बना था और इस बार वह खिताब बचाने उतरेगा। पैट कमिंस के डिप्टी स्टीव स्मिथ रहेंगे।
11 जून से होना है WTC Final का आगाज
बता दें कि WTC Final के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 11 जून से होना है। कंगारू टीम के चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली का मानना है कि उनके पास एक बैलेंस स्क्वॉड हैं और वह बैक-टू-बैक WTC का खिताब जीतने के लिए कॉन्फिडेंट हैं।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के आलावा ये 2 विकेटकीपर भी खेलने जाएंगे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, कोच गंभीर ने चुन लिए इनके नाम
बैली ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं और पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन की टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने एक दशक में पहली बार भारत को हराकर समान रूप से मजबूत समर के बाद श्रीलंका में प्रभावशाली श्रृंखला जीत के साथ डब्ल्यूटीसी चक्र समाप्त किया।
IPL में खेल रहे इन 8 खिलाड़ियों को मिली Team में जगह
जहां आईपीएल में खेल रहे नॉर्खिया, कोएट्जी और बर्गर को स्क्वाड में जगह नहीं मिली। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेल रहे 8 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल भी किया गया है। इसमें एडन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, रियान रिकेल्टन, कागिसो रबाडा और कोर्बिन बॉश शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय Team
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मैट क्यूनेमन, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, बो वेबस्टर. ट्रेवल रिजर्व: ब्रेंडन डॉग्गेट.
ये भी पढ़ें; विराट के संन्यास के पीछे हैं सिर्फ 2 लोगो का हाथ, नहीं तो अभी 5 साल और खेलता अपना Kohli