Chahal

Chahal: भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनुश्री को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चाएं हो रही थी। दोनों के तलाक की खबरों की अटकलों के बीच उनका तलाक दायर होने की खबर आई।

जिसने इस खबर को पक्का कर दिया कि दंपत्ति के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तलाक फाइल होने के बाद दोनों के रिश्ते के बीच की सच्चाई सामने आई। उनके वकील ने इस बात का खुलासा किया है।

जानिए क्या कहा Chahal के वकील ने

Chahal-Dhanushree

भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनुश्री वर्मा के बीच पिछले कुछ समय से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दंपत्ति की खबरों के बीच दोनों ने आपसी सहमती से 20 फरवरी को तलाक की अर्जी दी है। इसी बीच चहल के वकील नितिन गुप्ता का बयान सामने आया है।

उन्होंने बताया कि “चहल ने धनश्री के साथ आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए समझौता किया है।” मामला अब बांद्रा कोट में विचाराधीन है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चहल और उनका परिवार इस मामले में कोई बयान नहीं देना चाहते हैं।

18 महीने से एक साथ नहीं थे चहल और धनुश्री

पिछले काफी समय से खबर थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रह है। बीच में रिपोर्ट तो यह भी थी कि दोनों तकरीबन 18 महीने से एक साथ नहीं रह रहे थे। कई सूत्रों ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनो के बीच में अनबन शुरु हो गई। दोनों एक-दूसरे को समझ नहीं पा रहे थे लेकिन जिस कारण दोनों के बीच दूरियों ने जगह बना ली।

लॉकडाउन में हुआ प्यार

क्रिकेटर और धनुश्री की लव स्टोरी लॉकडाउन में शुरु हुई थी। जब चहल ने धनुश्री को लॉकडाउन के दौरान डांस सिखाने के लिए अप्रोच किया था। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने साल 2020 मे शादी रचा ली।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, एक खिलाड़ी चोटिल तो दूसरा को ले जाया गया अस्पताल