KKR – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) का रोमांच अभी थमा भी नहीं था कि इंग्लैंड क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ गई। आपको बता दे इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर और कभी KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए खेल चुके क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला क्रिकेट फैन्स के लिए भावुक कर देने वाला रहा, क्योंकि वोक्स पिछले डेढ़ दशक से इंग्लैंड क्रिकेट की रीढ़ रहे हैं।
क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया
आकड़ो के मुताबिक कभी KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए खेल चुके 36 वर्षीय क्रिस वोक्स ने 2011 में इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 217 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। और तो और इस दौरान उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी से कई यादगार पल दिए।
- टेस्ट में प्रदर्शन: 62 मैच, 192 विकेट और एक शतक (भारत के खिलाफ लॉर्ड्स 2018 में)।
- ODI करियर: 122 मैच, 173 विकेट।
- टी20I करियर: 33 मैच, 31 विकेट।
Also Read – एशिया कप हार के बाद पाकिस्तान टीम का अजीब ऐलान, आतंकियों के परिवारों की मदद करेंगे खिलाड़ी
इतना ही नहीं वोक्स ने 2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। याद दिला दे लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में उनकी गेंदबाजी ने टीम को जीत की राह दिखाई। फिर इसके बाद 2022 में मेलबर्न में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने T20 विश्व कप जीता, जिसमें वोक्स फिर से हीरो साबित हुए।
वोक्स का बयान: “अब वक्त आ गया है”
कभी KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए खेल चुके क्रिस वोक्स ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा: “मैंने हमेशा बचपन से यही सपना देखा था कि इंग्लैंड के लिए खेलूं। अब मुझे लगता है कि सही समय आ गया है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का। पिछले 15 सालों में इंग्लैंड की जर्सी पहनना और अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरना मेरे जीवन का सबसे गर्वित क्षण रहा है।”
🚨CHRIS WOAKES HAS ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM TEST CRICKET. 🚨
– Thank you, Woakesy!! ❤️ pic.twitter.com/4XTI8K7bRW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2025
ECB की भावुक विदाई
इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन ने वोक्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक असली जेंटलमैन रहे हैं। साथ ही उन्होंने याद किया कि कैसे वोक्स ने चोट के बावजूद मैदान पर उतरकर टीम के लिए खेला। “2019 विश्व कप की नई गेंद से उनकी धारदार गेंदबाजी, 2022 T20 विश्व कप की जीत और 2023 एशेज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले पल क्रिकेट इतिहास में अमर हो गए हैं।”
KKR के साथ भी जुड़ा रहा नाता
इतना ही नहीं क्रिस वोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेला है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं।
- साल 2021 में उन्हें KKR ने ₹4 करोड़ में खरीदा था।
- 2022 में वह फिर से KKR का हिस्सा बने, लेकिन ₹2 करोड़ में।
हालांकि चोटों और टीम संयोजन की वजह से वह लंबे समय तक IPL में स्थायी जगह नहीं बना पाए।
संछेप में
कभी KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के लिए खेल चुके क्रिस वोक्स का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होना क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है। उन्होंने इंग्लैंड को 2 विश्व कप जिताए, टेस्ट में यादगार स्पेल डाले और कई बार टीम को संकट से बाहर निकाला।
वोक्स का जाना इंग्लिश क्रिकेट के लिए बड़ी कमी छोड़ देगा। इधर एशिया कप (Asia Cup) की गहमागहमी के बाद आई इस खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को झकझोर दिया है।