Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जानें क्यों ऋषभ पंत को नहीं मिली भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह? अब जाकर गहरे राज से उठा पर्दा

Find out why Rishabh Pant didn't get a place in India's T20 World Cup squad? The deep secret has finally been revealed.

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कुछ ही दिनों पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया। लेकिन इस स्क्वाड में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि अब इसके पीछे की वजह सामने आ गई है। तो आइए जान लेते हैं क्या है कारण, जिसके चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant) स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए।

Rishabh Pant को किया गया टीम से ड्राप

बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते नजर आए थे और इस दौरान उन्होंने आठ मैचों में कुल 171 रन बनाए थे। उन्होंने कई मौकों पर बेहतरीन पारियां खेल टीम को बचाया था।

लेकिन अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई को हुए टी20 मैच के बाद से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है और अब वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं बनाए गए हैं। बतौर विकेटकीपर बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में संजू सैमसन और ईशान किशन को शामिल किया है।

इस वजह से ऋषभ पंत को किया गया है ड्रॉप

Find out why Rishabh Pant didn't get a place in India's T20 World Cup squad? The deep secret has finally been revealed.
Find out why Rishabh Pant didn’t get a place in India’s T20 World Cup squad? The deep secret has finally been revealed.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका न मिलने के पीछे की वजह सामने आ गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट का एक सदस्य ऋषभ पंत के बैटिंग स्टाइल को जरा भी पसंद नहीं कर रहा था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय टीम प्रबंधन के एक सदस्य को पंत का जोखिम भरा बल्लेबाजी का तरीका पसंद नहीं है और वो चाहते हैं कि पंत पारंपरिक शैली में बल्लेबाजी करें।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साल 2026 के टी20 शेड्यूल का हुआ ऐलान, वर्ल्ड कप मैचों के अलावा 5 टीमों से खेलेगी कुल 26 मैच

पहले भी उठ चुके हैं कई बार सवाल

मालूम हो कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी स्टाइल को लेकर पहले भी कई बार उनपर सवाल उठ चुके हैं और अक्सर ही उन्हें इसकी वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। टेस्ट में भी कई बार लिमिट से ज्यादा एग्रेशन दिखाने की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

कुछ ऐसे हैं ऋषभ पंत के आंकड़े

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ओवरऑल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 156 मैचों की 179 पारियों में 5556 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 159* के बेस्ट स्कोर के साथ 9 शतक और 26 अर्धशतक जड़ा है। इस दौरान उनका औसत 34.94 और स्ट्राइक रेट 86.11 का रहा है।

पंत ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1209 रन बनाए हैं, जोकि उन्होंने 76 मैचों की 66 पारियों में बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.25 और स्ट्राइक रेट 127.26 का रहा है। पंत ने कुल 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।

FAQs

ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कितने रन बनाए थे?

ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आठ मैचों में कुल 171 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहाँ खेलेंगे जाएंगे ये मुकाबले

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!