First Bangladesh, then England, West Indies and Australia, finally Team India will face Africa, schedule for 2025 announced

(Team India): टीम इंडिया (Team India) जहाँ भी खेलती है वहां उनके फैंस भारी संख्या में मौजूद रहते है. टीम इंडिया साल में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने वाली टीम है क्योंकि उनके मैचों को ही ज्यादा दर्शक देखते है. टीम इंडिया के मैचों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है.

सभी टीमें जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलती है उनका शेड्यूल पहले से निर्धारित रहता है कि उन्हें कब, किसके साथ और कहाँ पर मैच खेलना है. ऐसे मौके बहुत कम आते है जब अचानक से किसी सीरीज को अरेंज किया जाये. तो चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया को इस साल किसके साथ और कहाँ पर मैच खेलने है.

मार्च से मई तक आईपीएल में व्यस्त रहेंगे भारीय खिलाड़ी

पहले बांग्लादेश, फिर इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया, अंत में अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, 2025 के शेड्यूल का ऐलान 1

टीम इंडिया को इस साल की शुरुआत इंग्लैंड के साथ वाइट बॉल सीरीज से करनी थी. इंडिया और इंग्लैंड के बीच जनवरी और फरवरी में 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी. वहीँ फरवरी और मार्च में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. वहीँ मार्च से लेकर मई तक टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त रहेंगे. मई के आखिरी में आईपीएल समाप्त होगा.

जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी Team India

वहीँ जून में फिर से एक बार टीम इंडिया के मैच शुरू हो जायेंगे। आईपीएल के बाद ही टीम इंडिया का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होगा. इसमें टीम इंडिया जून से लेकर अगस्त के शरुआती हप्ते तक इंग्लैंड में रहेगी जहां पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेला जायेंगे. इसके बाद टीम इंडिया वाइट बॉल की सीरीज खेलने बांग्लादेश जायेगी. यहाँ पर इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यहीं नहीं टीम इंडिया को सितम्बर में एशिया कप में भी हिस्सा लेना है.

फिर ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर

वहीँ अक्टूबर के शुरुआत में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जायेगी. यहाँ पर दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जायेगी. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज अक्टूबर नवंबर के महीने में खेली जायेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत आएगी. जिसमें दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. ये सीरीज नवंबर दिसंबर में खेली जाएगी.

टीम इंडिया का शेड्यूल

जनवरी-फरवरी 2025 – बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20आई (होम)

फरवरी-मार्च 2025 – चैंपियंस ट्रॉफी (पाकिस्तान & दुबई)

जून-अगस्त 2025 – बनाम इंग्लैंड – 5 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27) (अवे)

अगस्त 2025 – बनाम बांग्लादेश – 3 वनडे, 3 टी20आई (अवे)

सितम्बर 2025- एशिया कप (निर्धारित)

अक्टूबर 2025- बनाम वेस्टइंडीज – 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27) (होम)

अक्टूबर-नवंबर 2025 – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे, 5 टी20आई (अवे)

नवंबर-दिसंबर 2025 – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20आई (होम)

Also Read: अचानक केएल राहुल की चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हो सकते टीम इंडिया के कप्तान