रोहित (Rohit Sharma): भारतीय टीम को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
हालांकि, टी20 फॉर्मेट के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और अब मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर एक भारतीय खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर रहें हैं। क्योंकि, बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय टीम के दूसरे अनिल कुंबले माने जाने वाले स्पिनर गेंदबाज को मौका नहीं मिला है।
Rohit के बाद अब सूर्या ने भी टीम से निकाला
भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब टी20 में टीम के कप्तान थे। तो उन्होंने अपनी कप्तानी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले की तरह गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल को बहुत ही कम मौका दिया था।
जबकि अब टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी रोहित शर्मा के ही राह पर चलते दिख रहें हैं। क्योंकि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है अब सूर्या भी रोहित की तरह टी20 टीम में चहल को मौका नहीं देना चाहते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं मिला था मौका
भारतीय टीम ने अपनी पिछली टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। जिसमें स्टार स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला था। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि, चहल को इस सीरीज में आराम दिया गया था।
लेकिन अब बांग्लादेश के खिलाफ भी चहल को जगह नहीं मिला है। जिससे यह साफ हो गया है कि, चहल की वापसी अब बहुत मुश्किल नजर आ रही है। चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया था। लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था।
शानदार रहा है टी20 करियर
बता दें कि, युजवेंद्र चहल का टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। चहल ने भारतीय टीम के लिए साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। जबकि अबतक उन्होंने 80 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 25 की औसत से 96 विकेट झटके हैं। चहल भारतीय टीम की तरफ से टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल का आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्होंने 160 मैचों में 205 विकेट झटके हैं।