यश दयाल (Yash Dayal): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं किया है। हालांकि, बीसीसीआई बहुत जल्द ही टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
इस बीच आईपीएल 2023 में 5 छक्के खाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को टीम में जगह मिल गई है। आईपीएल 2023 में यश दयाल ने एक ही ओवर में 5 छक्के दिए थे। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। हालांकि, अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है और यश दयाल को मौका दिया है।
Yash Dayal को मिला मौका
बता दें कि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले ही 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी 2024 खेला जाना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दिलीप ट्रॉफी के लिए कुल 4 टीमों का ऐलान किया गया है।
जबकि तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को टीम बी में जगह मिली है। जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे। यश दयाल को दिलीप ट्रॉफी में जगह दी गई है। लेकिन इस फैसले से कुछ फैंस नाखुश हैं। क्योंकि, यश दयाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
आईपीएल 2023 में पड़े थे 5 छक्के
आईपीएल 2023 में यश दयाल (Yash Dayal) गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से खेले थे। इस सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी।
लेकिन रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर मुकाबला केकेआर को जीता दिया था। जिसके बाद यश दयाल की जमकर आलोचना हुई थी। क्योंकि, आखिरी ओवर में उन्होंने 29 रन चाहिए थे। लेकिन यश दयाल 29 रन नहीं बचा पाए।
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
यश दयाल का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन खराब था। जिसके चलते उन्हें गुजरात टीम ने रिलीज कर दिया था। लेकिन आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने यश दयाल को अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल 2024 में यश दयाल ने कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की और 14 मैचों में कुल 15 विकेट झटके थे।
दिलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया बी टीम का स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)