टेस्ट-टी20 में फ्लॉप, तो ODI में आखिरी सांसे गिन रहा गंभीर का दुलारा, जल्द टीम इंडिया के दायरे हो जायेगा कोसों दूर 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): क्रिकेट में हमें अकसर ऐसा देखने को मिलता है, जब किसी खिलाड़ी को कोच और कप्तान बहुत अधिक पसंद करते हैं और उसे खूब मौके दिए जाते हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी अगर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है.

अब एक ऐसा ही खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए भी सामने आया है, जो भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का तो दुलारा है लेकिन पिछले कुछ समय से उसके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है. इस खिलाड़ी को पहले ही टी20 और टेस्ट से बाहर किया जा चुका है.

Advertisment
Advertisment

ODI में अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है Gautam Gambhir का दुलारा

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं. अय्यर और गंभीर (Gautam Gambhir) की आपस में बहुत बनती है क्योंकि आईपीएल 2024 के दौरान इन दोनों की जोड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कमाल कर दिया था.

अय्यर पहले से ही टीम इंडिया के लिए मात्र एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बन चुके हैं और अब उनका वो फॉर्मेट भी खतरे में आ गया है क्योंकि श्रेयस ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था और अगर वे एक और सीरीज में फ्लॉप हुए तो बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

टेस्ट-टी20 में फ्लॉप, तो ODI में आखिरी सांसे गिन रहा गंभीर का दुलारा, जल्द टीम इंडिया के दायरे हो जायेगा कोसों दूर 2

टी-20 और वनडे से बाहर हो चुके हैं श्रेयस

श्रेयस ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए कोई भी खराब प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन टीम संतुलन की वजह से उनकी जगह नहीं बन पाती है. ऐसे में वे अब इस फॉर्मेट में खेल पाएंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. अय्यर ने इसी साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था लेकिन पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से अय्यर को बाहर कर दिया गया था.

बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं मिला मौका

दाएं हाथ के बल्लेबाज को 19 सितंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले टेस्ट मैच के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और इसमें अय्यर का नाम शामिल नहीं है.

ऐसे में अब चयनकर्ता ये साफ संकेत दे चुके हैं कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी शायद ही चुना जाएगा. इस तरह से अब श्रेयस के पास सिर्फ एक ही फॉर्मेट बचा है और वे अगर इस प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: गिल-सूर्या दोनों की हुई छुट्टी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए जय शाह ने चुन लिए नए कप्तान और उपकप्तान