Varun Chakaravarthy: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का गौतम गंभीर के आने के बाद से सुनहरा दौर चल रहा है। गंभीर के भारत का हेड कोच बनने के कारण वरुण की दोबारा वापसी हुई और इस बार मौका मिलने पर उन्होंने गंवाया नहीं, बल्कि जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है लेकिन अब वह अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं, क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया पर एक वायरल बच्चे के समर्थन में रिएक्ट किया है।
Varun Chakaravarthy ने किया ईशित भट्ट का बचाव
हाल ही में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में गुजरात के 10 वर्षीय ईशित भट्ट नजर आए। उन्होंने शो के दौरान में कुछ ऐसा किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ईशित को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, ईशित ने होस्ट अमिताभ बच्चन से कहा, “मुझे नियम पता है, आपके समझाने की ज़रूरत नहीं” और कई बार सवाल खत्म होने से पहले ही जवाब दे दिया और ऑप्शन भी नहीं सुने।
हालांकि, बाद में एक सवाल पर वह फंस गए और फिर ऑप्शन मांगे। इसके बाद, उनका उत्तर गलत हो गया और उन्हें खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा। ऐसे में इस एपिसोड के आने के बाद से ही ईशित भट्ट को लगातार आलोचना का शिकार होना पड़ा है। हालांकि, अब कई सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके समर्थन में भी आ गए हैं। इसमें एक नाम टीम इंडिया के वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का भी जुड़ गया है।
ईशित भट्ट को ट्रोल करने वाले लोगों से Varun Chakaravarthy ने खास अपील
गुरुवार को वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और ईशित भट्ट को ट्रोल करने वालो को फटकार लगाई, साथ ही उन्होंने इस छोटे बच्चे को टारगेट ना करने की अपील भी की। वरुण ने X पर ट्वीट कर लिखा,
“सोशल मीडिया आज ऐसे कायरों का अड्डा बन गया है जो बेझिझक कुछ भी बोल जाते हैं, चाहे उसमें ज़रा भी समझदारी न हो। ये बच्चा है, भगवान के लिए उसे बढ़ने का वक्त दीजिए! अगर एक बच्चे को सहन नहीं कर पा रहे, तो सोचिए समाज आज भी उन अजीबो-गरीब लोगों को सहन कर रहा है जो इस मासूम पर घटिया टिप्पणी कर रहे हैं!”
Example of how social media has become a place for cowards running their mouths without any sense.!
He is a kid for god sake !! Let him grow !! If u can’t tolerate a kid, imagine the society still tolerating many nut cases like the ones commenting on this kid and much more !!!!! pic.twitter.com/O3UQEYKH55— Varun Chakaravarthy🇮🇳 (@chakaravarthy29) October 15, 2025
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद Varun Chakaravarthy को वनडे टीम से किया गया ड्रॉप
34 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कहर बरपाने का काम किया था। इसके बाद, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे डेब्यू का मौका दिया गया और फिर वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुना लिया गया।
वरुण ने भी निराश नहीं किया और टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 मैचों में 15.11 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए। उनका इकॉनमी रेट भी 4.53 का ही रहा।
उम्मीद थी कि इस प्रदर्शन को देखते हुए वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी चुना जा सकता है लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बैटिंग में गहराई को ध्यान रखते हुए चुना। इसी वजह से वरुण को ड्रॉप कर दिया गया।