Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कितने समय तक गौतम गंभीर और हैं टीम इंडिया के हेड कोच? एक मैच की BCCI से लेते कितने रूपये

For how long has Gautam Gambhir been the head coach of Team India? How much money does he take from BCCI for one match?

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्मेदारी थमाई गयी थी. साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद राहुल द्रविड़ का टेन्योर पूरा हो गया था जिसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर को हेड कोच के पद की जिम्मेदारी दी थी.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी मनमर्जी का कोचिंग स्टाफ चुना था जिसमें उन्होंने केकेआर के सभी स्टाफ मेंबर्स को शामिल कर लिया था. बीसीसीआई से गंभीर काफी ज्यादा सैलरी ले रहे है. तो चलिए जानते हैं कि गौतम गंभीर बीसीसीआई से एक मैच की कितनी सैलरी ले रहे है.

Gautam Gambhir को मिल रही हैं सालाना 12 करोड़ की सैलरी

कितने समय तक गौतम गंभीर और हैं टीम इंडिया के हेड कोच? एक मैच की BCCI से लेते कितने रूपये 1

गौतम गंभीर बीसीसीआई से सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी ले रहे है. इसके साथ ही उनको विदेशी दौरों पर 21000 का डेली अलाउंस भी मिलता है. वैसे एक मैच के हिसाब से गंभीर को सैलरी नहीं मिलती है. टीम इंडिया एक साल में लगभग 45 या 46 मैच खेलती है. उसको देखते हुए उनकी एक दिन की सैलरी 2608695.65 है.

Gautam Gambhir की एक मैच की सैलरी 26 लाख है

गंभीर की एक मैच की सैलरी 26 लाख से ज्यादा है लेकिन जिस तरह से उनको सैलरी मिल रही है उस हिसाब से टीम को नतीजे नहीं मिल रहे है. टीम इंडिया को अपने घर में टेस्ट में सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को उनके घर में 3-0 से हराया था. टीम इंडिया पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप हुई थी.

अभिषेक नायर से छीना गया बल्लेबाजी कोच का पद

गंभीर ने अपने सपोर्ट स्टाफ में केकेआर से ही अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच, रेयान टेन ड़स्काटे को फील्डिंग कोच, मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया था. गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया में कोच और कप्तान के बीच लड़ाई की ख़बरें भी सामने आ रही थी और अभिषेक नायर के ऊपर ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का आरोप लगा था, जिसके ऊपर बीसीसीआई ने उनके ऊपर एक्शन लिया है और उन्हें बल्लेबाजी कोच के पद से हटा दिया है और गंभीर ने इस फैसले के ऊपर कोई आपत्ति नहीं जताई है.

Also Read: CSK vs PBKS MATCH PREDICTION HINDI: इस टीम का जीतना तय, पॉवरप्ले में 60-65 नहीं बनेंगे इतने रन के स्कोर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!