England Test Series : इंडियन प्रीमियर लीग के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई धांसू खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. इस दौरे को लेकर कई जानकारी निकल कर सामने आ रही है. इस दौरे को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 खतरनाक स्विंगर्स को टीम में शामिल कर लिया है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज काफी मायने रखेंगे. ऐसे में टीम के लिए ये 5 गेंदबाज काफी अहम साबित हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस दौरे पर कौन से 5 गेंदबाज हो सकते हैं टीम इंडिया में शामिल.
ये 5 गेंदबाज होंगे शामिल
मोहम्मद शमी
इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है. शमी रिवर्स स्विंग करने में माहिर माने जाते हैं. ऐसे में उन्हें टीम में शामिल कर बोलिंग लाइनअप को मजबूती दी जा सकती है. वहीं शमी ने विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस दौरे पर उनका जाना लगभग तय माना जा रहा है.
अगर हम शमी के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो शमी ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.30 को इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 229 विकेट चटकाए हैं.
मोहम्मद सिराज
इस सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज मोहम्मद सिराज का. सिराज का आईपीएल सीजन भी काफी अच्छा जा रहा है, वहीं, वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे ऐसे में ये माना जा रहा है कि वो भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं.
अगर सिराज के टेस्ट आंकड़ों को देखें तो सिराज ने टेस्ट में अबतक टीम इंडिया के लिए कुल 36 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 67 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 3.47 की इकॉनमी से 100 विकेट चटकाए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
इस सूची में अगला नाम आता है इंडिया के स्विंग मास्टर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार का. भुवनेश्वर गेंद को स्विंग करने में माहिर माने जाते हैं. हालांकि भुवनेश्वर एक लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था. वहीं अब माना जा रहा है उनकी वापसी इंग्लैंड दौरे पर संभव है.
अगर भुवनेश्वर के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डाले तो भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 2.94 की इकॉनमी से 63 विकेट हासिल किए हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड दौरे पर प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. प्रसिद्ध आईपीएल में अपने जलवे बिखेर रहें हैं. बता दें, प्रसिद्ध बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. ऐसे में टीम उन्हें इंग्लैंड दौरे पर भी ले जा सकती है.
प्रदेश के अगर टेस्ट आंकड़ों की बात करे तो प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ज्यादा मुकाबले खेले नहीं हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुल 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट लिए हैं.
अर्शदीप सिंह
इस दौरे पर एक खिलाड़ी टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का सकता है. दरअसल खबरों की माने तो इस दौरे पर अर्शदीप सिंह टीम में शामिल हो सकते हैं. बता दें अर्शदीप चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे. वहीं अर्शदीप आईपीएल में भी अच्छा कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है.
अगर अर्शदीप के एक दिवसीय क्रिकेट के आंकड़ों को देखें तो अर्शदीप ने 9 मुकाबलों के 8 इनिंग में गेंदबाजी कराते हुए 5.17 की इकॉनमी से 14 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने से किया मना, बताया जान को खतरा, अब ये टीम लेगी पाक की जगह