Karun Nair
Karun Nair

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक करुण नायर (Karun Nair) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा आखिरी मौका साल 2016 में दिया गया था और इसके बाद से ये बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने साल 2016 में शानदार तिहरा शतकीय पारी खेली थी।

लेकिन अब डोमेस्टिक क्रिकेट में करुण नायर (Karun Nair) लगातार रन बना रहे हैं और इसी वजह से अब फिर से संभावना बन रही है कि, भारतीय टीम में इन्हें मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ये स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

Karun Nair को इन कारणों की वजह से मिलना चाहिए मौका

Karun Nair
Karun Nair

इंग्लैंड में है शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर (Karun Nair) जब भारतीय टीम से बाहर हुए तो इन्होंने काउंटी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया था। काउंटी में करुण नायर को नॉर्थहैम्पटनशायर क्रिकेट क्लब ने अपने साथ जोड़ा था और पिछले कुछ सालों में इस क्लब के लिए इन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। अब जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी तो करुण नायर का अनुभव वहाँ पर भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है।

भारतीय मिडिल ऑर्डर है कमजोर

पिछले कुछ सालों में जब भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम में लगातार बदलाव की गए तो युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इसी वजह से समय-समय पर भारतीय टीम से इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग उठाई जा रही है। ऐसे में अब जब करुण नायर (Karun Nair) जैसा खिलाड़ी जो खुद इतनी सुपर फॉर्म में है वो अपनी बल्लेबाजी से बड़ा इम्पैक्ट डाल सकते हैं। इनके आने से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में मजबूती आएगी।

हालिया फॉर्म है जबरदस्त

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं, फिर चाहे रणजी क्रिकेट हो या फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी। इन दिनों खेली जा रही विजय हजरे ट्रॉफी में भी इनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है, इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 664.00 की औसत से 664 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 मर्तबा शतकीय पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें –इस खिलाड़ी ने सहवाग की तरह आखिरी मैच में किया था अटैक, लेकिन CSK से होने के बावजूद टीम इंडिया में नहीं बचा पाया अपना करियर 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...