करुण नायर (Karun Nair): करुण नायर (Karun Nair) ने इस विजय हज़ारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से आग लगा रखी है. वो लगातार रन के ऊपर रन बना रहे है. लेकिन उसके बावजूद उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. उनकी औसत तो ऐसी है की कई बार वनडे मैच की दोनों पारियों में मिलाकर इतने रन नहीं बनते है जितना ज्यादा उनका औसत है.
ये औसत उनका 1 या 2 मैच के बाद नहीं है बल्कि उनका औसत 8 मैचों के बाद है तो उनका सैंपल साइज भी अच्छा है लेकिन फिर भी वो टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रहे है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्यों करुण नायर को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.
Karun Nair की टीम इंडिया में जगह न बनने के कारण
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में चल रही विजय हज़ारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 752 की औसत से 752 रन बनाये है. वो इस सीजन सिर्फ एक बार ही आउट हुए है. उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से उनकी टीम फाइनल में है. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.
करुण नायर को टीम इंडिया में जगह न मिलने का मुख्य कारण भारतीय टीम में स्थान न होने का है. भारतीय टीम के टॉप 6 बल्लेबाज बिल्कुल फिक्स है और उन्होंने टीम इंडिया के लिए लम्बे समय से अच्छा प्रदर्शन करके अपनी जगह बनायी है इसलिए उन्हें जगह नहीं मिल रही है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी अभी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है तो नायर को जगह बनाने के लिए और मेहनत करनी होगी.
इसके साथ ही टीम इंडिया ट्रांजीशन फेज में है और सेलेक्टर्स टीम में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देना चाहते है जो कई सालों तक आगे चलकर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकें और नायर इस क्राइटेरिया में फिट नहीं होते है इसलिए उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.
टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं नायर
आपको बता दें कि नायर इसके पहले भारतीय टीम के लिए खेल चुके है और उन्होंने एक मैच में तिहरा शतक भी मारा था लेकिन उसके बाद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उनको टीम से ड्राप कर दिया गया था लेकिन अब उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है जिसका नतीजा भी उन्हें देखने को मिल रहा है और वो अब लगातार रन बना रहे है.
यहीं नहीं अब अगर करुण नायर को टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता है तो उनके लिए दोबारा टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि इसके तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जायेगा और उनकी आईपीएल में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है और उसके बाद सब उनकी परफॉरमेंस भूल जायेंगे और उनकी वापसी मुश्किल होगी.