Rohit Sharma : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आग़ाज़ महज कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस लीग का आग़ाज़ 22 मार्च से होगा। वहीं आईपीएल की दी सबसे बड़ी टीमें चेन्नई सुएर किंग्स और मुंबई इंडियंस 23 मार्च को आपस में भिड़ने वाली हैं। ये महामुकाबला चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा। ये पहला मुकाबला मुंबई की टीम के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है।
दरअसल इस मुक़ाबलें में टीम के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या टीम के साथ मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को इस टीम की कमान सौंपी गई है। लेकिन इन सब के बीच सवाल ये उठता है की आखिर इस टीम की कमान रोहित के हाथों में क्यों नहीं दी गई? आइए जानते हैं इसकी वजह।
रोहित क्यों नहीं बनें कप्तान?
इस वजह से हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को बनाया गया नया कप्तान
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की दो सबसे मशहूर टीम आपस में भिड़ने वाली हैं। ये दोनों ही टीमें चेन्नई के मैदान पर भिड़ेंगी लेकिन मुंबई की टीम की कमान हार्दिक के हाथों में नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव के हाथों में होने वाली है। अब सवाल ये है की हार्दिक की जगह रोहित क्यों नहीं? बता दें रोहित पिछले सीजन से ही मुंबई की कप्तानी छोड़ चुके हैं और सूर्यकुमार यादव टीम के उपकप्तान हैं। ऐसे में अगर हार्दिक मैच के लिए नहीं रहते हैं तो टीम की कमान सूर्य को ही संभालनी होगी।
बता दें जब रोहित शर्मा कप्तान थे और टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव थे तब भी रोहित की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने ही टीम की कमान संभाली थी। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव टी 20 में टीम इंडिया की कमान भी संभालते हैं।
हार्दिक क्यों नहीं मौजूद?
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या इस मुक़ाबलें में मौजूद नहीं रहेंगे। दरअसल पिछले सीजन स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी करने के कारण उनपर पहले मुकाबले का बैन लगा है। इस कारण वो चेन्नई और मुंबई मैच के बीच कप्तानी नहीं करेंगे। हालाकी पहले मुकाबले के बाद हार्दिक टीम की कमान वापिस से संभाल लेंगे। वहीं इस पहले मुकाबले में हार्दिक की जगह अर्जुन तेंदुलकर को टीम में शामिल किया जा सकता है। हलाकी प्लेइंग 11 को एकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : CSK बनाम मुंबई इंडियंस मैच से नीता अंबानी के 2 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, टीम की ताकत हुई आधी से भी कम