Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL ट्रॉफी तो दूर की बात, इन 3 कारणों के चलते प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाएगी LSG

IPL

IPL : दुनिया की सबसे बड़ी लीग की शुरुआत हो चुकी है. 22 मार्च को शुरू हुए इस मुकाबले में में अब सभी टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है. वहीं इस अहम मुकाबले में सभी की नजर प्लेऑफ में जाने पर टिकी है. IPL की नई नवेली टीम लखनऊ भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहती है. लेकिन लखनऊ की टीम के सामने तीन बड़ी मुश्किल खड़ी हो रही है. ये मुश्किल टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर करने के लिए काफी है. आईए जानते हैं कि कौन सी वो तीन मुश्किलें है जो लखनऊ की टीम को प्लेऑफ में जाने से रोक रही है.

इन 3 कारणों के चलते प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती LSG

पंत की कप्तानी

IPL

आईपीएल में हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा, लेकिन पंत का प्रदर्शन टीम के लिए समय बनता जा रहा है. पंत को लखनऊ का कप्तान बनाया गया है, लेकिन पंत के कप्तानों पर अब संदेह होने लगा है. पंत ने दिल्ली की कप्तानी भले ही की हो उनके पास अनुभव हो लेकिन उनकी अगुवाई में दिल्ली ने कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया है. ऐसे में लखनऊ की टीम को संभालना पंत के लिए आसान नहीं होगा.

कमज़ोर गेंदबाजी

लखनऊ की टीम के लिए गेंदबाजी भी एक बड़ी समस्या है. पिछले मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजों की अच्छी धुलाई हुई. लखनऊ की टीम के पास कुछ खास गेंदबाजी की लाइनअप नहीं है. जिसके कारण टीम डामाडोल होती नजर आ रही है. गेंदबाज खूब रन पिता रहे हैं. आखिरी मुकाबले में भी हमने देखा था कि सभी गेंदबाओं ने अंत में खूब रन पटाए थे और जीता हुआ मैच हाथ से निकल गया था. गेंदबाज इस टीम की एक बड़ी समस्याओं में से एक है.

बल्लेबाज बन रहे बड़ी समस्या

लखनऊ की टीम के बल्लेबाज उनकी बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं. पिछले मुकाबले में अगर मार्श और पूरण को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं आर पाया था. लखनऊ के चार खिलाड़ी 0 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. शार्दुल ठाकुर हो या रवि बिश्नोई ये खिलाड़ी अपने बल्ले से बिल्कुल ही योगदान नहीं दे रहे हैं. पहले मुकाबले में मारकरम भी सस्ते में निपट गए थे.

ये भी पढ़ें: IPL को सिर्फ 9 to 5 की जॉब समझता भारत का ये स्टार क्रिकेटर, 20-30 रन बनाकर फ्रेंचाइजी से हर साल ऐंठ लेता करोड़ो रूपए

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!