IPL 2025 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हो चुकी है. सभी टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है. अबतक हुए मुकाबले में खूब रोमांच देखने को मिला. कुछ टीमों के खाते में खुशियों आई तो कुछ टीमों को निराशा हाथ लगी. इस बीच सबसे बड़ा मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच भी खेला गया. ये मुकाबला बहुत खास था हालांकि मुंबई को इसमें हार मिली. मुंबई के हार के कई बड़े कारण थे. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई अपनी इन गलतियों के कारण प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी. आईए जानते हैं तीन कारण.
मुंबई इंडियंस की ये गलतियां खत्म कर सकती है प्लेऑफ में पहुंचने का सपना
ओपनिंग जोड़ी का विफल होना
मुंबई की टीम पहले ही कई समस्याओं से झुझ रही है. वहीं टीम के ओपनिंग बल्लेबाज निराश करने वाला प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हो या रयान दोनों ने ही पिछले मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया. रोहित जहां चेन्नई के खिलाफ 0 पर चले गए तो रयान महज़ 13 रन ही बना पाए. ओपनर्स के जल्दी जाने के कारण टीम पर एक दबाव आ जाता है. जिसके बाद पारी को संभालना मुश्किल हो जाता है.
बुमराह की इंजरी
मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी से झुझ रहे हैं. वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में ये मुंबई की टीम के लिए एक बड़ा झटका है. बुमराह एक अनुभवी गेंदबाज है और मैच का रुख कभी भी पलटने की काबिलियत रखते हैं लेकिन इंजरी के कारण वो मुकाबला नहीं खेल पा रहे. ख़बर ये भी थी कि बुमराह पूरे सीजन के लिए बाहर जा सकते हैं. वहीं अगर ऐसा कुछ भी होता है तो मुंबई को इस सीजन का ये सबसे बड़ा झटका लगेगा.
अनुभव की कमी
मुंबई की टीम के फिनिशर्स के पासुभाव की खासा कमी देखने को मिल रही है. मुंबई के पास फिनिशर के तौर पर तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर जैसे खिलाड़ी शामिल है. इन तीनों के पास ही अनुभव की काफी कमी है. तिलक ने इंडिया के लिए भले ही खेला हो लेकिन अनुभव की कमी अभी इनके पास बहुत है. बाकी दो खिलाड़ियों ने तो अबतक टीम इंडिया में डेब्यू भी नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : IPL ट्रॉफी तो दूर की बात, इन 3 कारणों के चलते प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाएगी LSG