Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज पुरे 7 सालों के बाद होने जा रहा है। इस वजह से इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
हालांकि इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं और उनके चोटिल होने की वजह से हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका देने जा रहे हैं, जो यूगांडा की टीम से भी खेलने के लायक नहीं है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भारत की ओर से खेलता दिखाई दे सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा हर्षित राणा को भी टीम में मौका देने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें चौथे गेंदबाज के रूप में मौका दिया जा रहा है और अगर बाकि के 3 खिलाड़ियों में से कोई भी फ्लॉप होता है तो उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। हालांकि फैंस के अनुसार हर्षित राणा यूगांडा की टीम से भी खेलने के लायक नहीं हैं।
यूगांडा की टीम से भी खेलने के लायक नहीं हैं हर्षित
दरअसल, हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में ठीक-ठाक गेंदबाजी की थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल गया और सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल गया। वहां पर दो मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए। लेकिन इस दौरान काफी ज्यादा रन लुटाए, जिसके चलते फैंस उन्हें किसी भी लायक नहीं समझते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है कि वह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं।
जल्द हो सकता है टीम का ऐलान
बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई इसी हफ्ते टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। चूंकि टूर्नामेंट के आगाज में अब काफी कम समय बचा हुआ है और किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए कम से कम 1 महीना पहले टीम का ऐलान करने की जरूरत होती है।