रणजी छोड़िए, जिम्बाब्वे से भी खेलने लायक नहीं बचा ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित-गंभीर की जिद्द से खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई कुछ ही दिनों में टीम का ऐलान कर सकती है और इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। जो इस समय घरेलू क्रिकेट तो दूर ज़िम्बाब्वे की ओर से भी खेलने के लायक नहीं बचा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की जिद्द की वजह से एक और अहम टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकता है।

इस खिलाड़ी को भी मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई जिन-जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दे सकती है उनमें से एक नाम मोहम्मद सिराज का भी है। लेकिन सिराज को कई भारतीय फैंस टीम इंडिया की ओर से खेलते देखना नहीं चाहते हैं। उनका कहना है कि वह रणजी या विजय हजारे तो दूर ज़िम्बाब्वे की ओर से भी खेलने के लायक नहीं हैं।

इस वजह से सिराज को ट्रोल कर रहे हैं फैंस

mohammed siraj

बता दें कि भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद सिराज काफी अरसे से फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। अपने अंतिम 3 सीरीजों के 9 मैचों की 17 पारियों में उन्होंने कुल मिलाकर 26 विकेट लिए हैं। इसमें से 5 मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ कम विकेट लिए हैं। बल्कि काफी रन भी दिए हैं।

इससे पहले श्रीलंका के साथ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में महज 3 विकेट लिए थे और उनका बोलिंग एवरेज 52.33 का था, जोकि काफी खराब है। इन्हीं सब चीजों की वजह से फैंस चाह रहे हैं कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में न चुना जाए।

12 तारीख से पहले करना होगा टीम का ऐलान

बताते चलें कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम ऐलान की अंतिम तारीख 12 जनवरी निर्धारित की है, जिस वजह से बीसीसीआई को उससे पहले ही टीम का ऐलान करना होगा। मालूम हो कि इस चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है।

नोट: हम और हमारा संस्थान हर भारतीय खिलाड़ी की इज्जत करता है। यह आर्टिकल फैंस की राय के अनुसार है।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर के लाडले होने की वजह से BGT में खेल गए पाँचों टेस्ट मैच