Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

बाकी खिलाड़ियों को भूल जय शाह ने सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को दिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने का पूरा श्रेय

बाकी खिलाड़ियों को भूल जय शाह ने सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को दिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने का पूरा श्रेय 1

जय शाह (Jay Shah): भारतीय टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दर्ज कर इस फॉर्मेट में 17 सालों बाद चैंपियन बनी है. इसके अलावा टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी समाप्त किया. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इस जीत का श्रेय सिर्फ 4 प्लेयर्स को दिया है.

भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस फाइनल मुकाबले के अंतिम 5 ओवेरों में 4 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी.

Jay Shah ने इन चार खिलाड़ियों को दिया श्रेय

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद भारतीय फैंस में ख़ुशी की लहर देखी गई और इसी कड़ी में शाह भी काफी खुश दिखाई दिए. अब उन्होंने इस विश्व कप में जीत का श्रेय सिर्फ 4 खिलाड़ियों को दिया है और वे बाक़ी के खिलाड़ियों को भूल गए हैं.

बता दें कि शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि “मैं आखिरी के 5 ओवेरों में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ. उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और इसी वजह से हम चैंपियन बन सके.”

यहाँ पर देखें वीडियो-

रोहित-कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

बाकी खिलाड़ियों को भूल जय शाह ने सिर्फ इन 4 खिलाड़ियों को दिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने का पूरा श्रेय 2

शाह ने इस विश्व कप में जीत को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली को समर्पित किया. उनका कहना है कि इन खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया और इसी वजह से टीम इंडिया चैंपियन बन सकी.

शाह ने इस बात का भी ऐलान किया कि आईसीसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में रोहित शर्मा ही भारत की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.

17 साल बाद भारत ने जीता वर्ल्ड कप

बता दें कि टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का ख़िताब 17 साल पहले अपने नाम किया था. उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और इसके बाद कभी भी वे चैंपियन नहीं बन सके थे.

हालाँकि, रोहित की कप्तानी में 17 सालों बाद भारत ने इस ख़िताब को अपने नामकर इतिहास रच दिया. भारत ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर विश्व कप अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे से हार के बाद फूटा कोच VVS लक्ष्मण का गुस्सा, रातोंरात इन 3 खिलाड़ी को टीम इंडिया से निकाला, भेजा वापस भारत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!