Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत अर्जित की है. वहीं अब भारतीय टीम को अपनी शृंखला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में खेलनी है लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पर ED का शिकंजा कस गया है.

जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान पर 1-2 करोड़ नहीं बल्कि 20 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप लगा है. अगर आप भी पूर्व भारतीय कप्तान पर लगाए गए आरोप के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर लगे है मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को ED ने तलब किया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से जुड़े मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. उनपर अपने कार्यकाल के दौरान फंड की हेराफेरी करने का आरोप है. कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को जारी किया गया यह पहला समन है, जिसके तहत उन्हें गुरुवार (03 अक्टूबर) तक ED के सामने पेश होना है.

क्या है पूरा मामला

मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला हैदराबाद के उप्पल में मौजूद राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए आवंटित किए गए 20 करोड़ रूपये की कथित हेराफेरी से संबंधित है. यह पहला मौका है जब मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को जांच एजेंसी ने तलब किया है. जिसमें ED इस फाइनेंसियल ट्रांससेशन में उनके रोल के बारे में विस्तार से जानना चाहती है.

Advertisment
Advertisment

पिछले साल दर्ज किया गया था मामला

हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में हुए संदेह पूर्ण लेनदेन को लेकर साल 2023 में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) एक्ट 2002, के तहत तेलंगाना में नौ स्थानों पर तलाशी ली थी. यह तलाशी गद्दाम विनोद, शिवलाल यादव और अरशद अयूब के आवासों पर की गई, जो पहले हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे.

एसएस कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर और इसके एमडी सत्यनारायण के आवासीय परिसर में भी तलाशी ली गई लेकिन अब ED भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन से भी इस मामले में पूछताछ करना चाह रही है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6,6,6…’, बांग्लादेश के लिए किलर बने मिलर, दे दनादन गेंदबाजों को धूना, 280 की स्ट्राइक रेट से ठोका तूफानी शतक