Posted inक्रिकेट न्यूज़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोला ‘मैं बिल्कुल भी IPL नहीं देखता…..’

IPL

IPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है. दुनिया के सबसे बड़े लीग की शुरुआत 22 मार्च को हुई, अब तक इस लीग में कई बड़े मुकाबले खेले जा चुके हैं. शायद ही कोई ऐसा होगा जो आईपीएल ना देखता हो या आईपीएल के बारे में जानकारी ना रखता हो. लेकिन आपको एक हैरान करने वाली खबर बताने जा रहे हैं.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो आईपीएल देखते ही नहीं है. उन्होंने साफ इस बात से इनकार कर दिया कि उन्हें आईपीएल के बारे में कुछ भी नहीं पता है. आईए जानते हैं कि कौन है वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान.

अजहरुद्दीन नहीं देखते आईपीएल

आईपीएल का खुमार न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी देखा गया है, फैंस से खूब पसंद करते हैं. करें भी क्यों ना चौके और छक्कों की बरसात जो इस लीग में होती है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस बात का खुलासा किया है कि वो आईपीएल नहीं देखते हैं.

उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि वह आईपीएल नहीं देखते हैं और उन्हें आईपीएल के बारे में कुछ पता है कि क्या चल रहा है. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, आईपीएल कौन जीतेगा मुझे मालूम नहीं क्योंकि मैं आईपीएल को इतना फॉलो नहीं करता.

 

किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बयान के बाद से सभी फैंस हैरान हो गए हैं. फैंस इस बात से भौचक्के रह गए कि आखिर एक महान खिलाड़ी आईपीएल को फॉलो नहीं करता है. जिस लीग को न सिर्फ देश बल्कि विदेश के खिलाड़ी भी फॉलो करते हैं और आईपीएल में खेलने का सपना देखते हैं, उस लीग के बारे में मोहम्मद अजहरुद्दीन का ये कहना फैंस को काफी हैरान कर गया.

अब मोहम्मद अजहरुद्दीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है, और लोग इसे हैरानी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें आईपीएल में अबतक कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था. इस मुकाबले को बेंगलुरु ने आसानी के साथ जीता था और इस सीजन अपनी जीत की शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी के बेटे ने छोड़ा अपना मुल्क, न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल टीम में हो गया चयन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!