Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा के संन्यास पर पूर्व कप्तान का अजीबो-गरीब बयान, कहा-‘अच्छा हुआ रिटायरमेंट लिया..’

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई की शाम अचानक ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रोहित के इस फैसले के बाद बीसीसीआई अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नए कप्तान की तलाश में जुट गई है।

रोहित (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद अब कई दिग्गजों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, जिसमें वह रोहित को उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारत  के पूर्व कप्तान का एक अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। उनका कहना है कि ‘अच्छा हुआ रोहित ने रिटायरमेंट ले लिया….’। आईए जानते हैं क्या कहा इस पूर्व दिग्गज ने-

Rohit Sharma के संन्यास पर क्या बोले सौरव गांगुली

Rohit-Ganguly

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद अब सभी दिग्गजों का रिएक्शन सामने आ रहें हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान  सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने रोहित के संन्यास पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एएनआई (ANI) से कहा कि, “वह भारत के लिए एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन किसी को तो खेल छोड़ना ही होगा। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उनका करियर अच्छा रहा, वह भारत के लिए वनडे और आईपीएल खेलेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि, “बीसीसीआई (BCCI) का काम खिलाड़ियों का समर्थन करना है। जब मैं बीसीसीआई का हिस्सा था, तो हमने सोचा कि वह भारत के लिए एक महान कप्तान होंगे और वह बने भी। हमने उनके नेतृत्व में विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेट जीता।”

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम आई सामने, स्टोक्स कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे से हीं आ रही थी संन्यसा की खबरें

बता दें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास की खबरें पिछले कुछ दिनों से आ रही थी। भारत ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसमें रोहित रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए थे। उस सीरीज में रोहित के बल्ले से 5 पारी में महज 6.2 की औसदत से 31 रन ही आए  थे। उस सीरीज में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

उसके बाद से मीडिया में रिपोर्ट थी कि रोहित इसके बाद ही संन्यास का ऐलान कर देंगे फिर रोहित बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सिडनी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए थे, जिसके बाद इस खबर ने और तूल पकड़ा हालांकि बाद में रोहित ने खुद इस खबर को केवल अफवाह करार दी थी। लेकिन अब उन्होंने अचानक संन्यास ले लिया है।

Rohit Sharma का टेस्ट करियर

भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले हैं। जिनकी 116 पारियों में उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इसमें रोहित का सबसे सर्वोत्तम स्कोर 212 रनों का रहा है। रोहित ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिलबिलाया पाकिस्तान, सरेआम Narendra Modi Stadium को बम से उड़ाने की दी धमकी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!