Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास वापस

England क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास वापस

England Star Player Reverse Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। इसमें अलग-अलग देश के कई खिलाड़ी शामिल हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और केन रिचर्डसन ने भी रिटायरमेंट का ऐलान किया। ख्वाजा ने ने सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, वहीं रिचर्डसन ने पेशेवर क्रिकेट को ही छोड़ दिया।

इस बीच इंग्लैंड (England) के दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले यू-टर्न लिया है और अपने संन्यास का फैसला बदलकर नई डील साइन की है। चलिए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है और पूरी खबर क्या है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड (England) के इस स्टार ने बदला संन्यास का फैसला

England क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास वापस

इंग्लैंड (England) के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके 39 साल के मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को साल 2024 में अलविदा कह दिया था और फिर पिछले समर सीजन में वारविकशायर के लिए आठ मैच खेलने के बाद, बीच में ही ग्लोबल सुपर लीग खेलने चले गए थे और फिर सीपीएल में खेलने के लिए द हंड्रेड भी छोड़ दिया था। हालांकि, उन्हें इन टूर्नामेंट में खेलने के लिए NOCs की जरूरत थी और वो तभी मिलती जब वो इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायर होते। इसी वजह से मोईन ने घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था लेकिन अब उन्होंने वापसी का मन बना लिया है।

मोईन अली ने तत्काल प्रभाव से इंग्लैंड (England) के डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदल दिया है। अब मोईन इस साल टी20 ब्लास्ट में यॉर्कशायर के लिए अपना जलवा दिखाएंगे। इससे पहले वह वारविकशायर और वॉर्सेस्टरशायर के साथ काम कर चुके हैं।  उनके इस कदम से यह संभावना खुल गई है कि वे अपने पूर्व इंग्लैंड टीम के साथी और करीबी दोस्त आदिल राशिद के साथ खेलेंगे, जो 2022 के बाद से ब्लास्ट में नहीं खेले हैं लेकिन अभी भी यॉर्कशायर के खिलाड़ी हैं। वे जॉनी बेयरस्टो के साथ भी खेलेंगे, जो उनके एक और लंबे समय के इंग्लैंड टीम के साथी और 2019 वर्ल्ड कप विजेता हैं।

यॉर्कशायर ज्वाइन करने को लेकर मोईन अली ने दी प्रतिक्रिया

यॉर्कशायर क्लब के बयान में मोईन अली ने कहा,

“ब्लास्ट के लिए यॉर्कशायर से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह एक बहुत बड़ा क्लब है जिसका गौरवशाली इतिहास है, लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करती है वह है टीम की भविष्य की दिशा। टीम में बहुत प्रतिभा है और एंथनी (मैकग्राथ, मुख्य कोच) के साथ काम करने और टीम को आगे बढ़ाने में मदद करने का मौका मेरे लिए रोमांचक है।”

उन्होंने आगे कहा,

“हेडिंग्ले में खेलना मुझे हमेशा से बहुत पसंद रहा है। यहां की पिच, माहौल और समर्थक इसे एक खास जगह बनाते हैं। यह मेरे लिए एक नई चुनौती है और मैं इसे पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करना चाहता हूँ, क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूँ और यॉर्कशायर को प्रतिस्पर्धा में बने रहने में मदद करना चाहता हूं।”

बता दें कि आगामी सीजन में यॉर्कशायर अपना पहला टी20 ब्लास्ट जीतने के लिए जोर लगाती नजर आएगी। उसने अभी तक एक भी बार टूर्नामेंट नहीं जीता है। पिछले सीजन नार्थ ग्रुप में उसने नौ टीमों में आठवां स्थान हासिल किया था। ऐसे में इस बार उसका प्रयास अपने प्रदर्शन में सुधार के साथ-साथ खिताब जीतने का भी होगा।

FAQs

इंग्लैंड के किस स्टार ने संन्यास का फैसला बदला है?
मोईन अली
मोईन अली इंग्लैंड के किस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे?
टी20 ब्लास्ट

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में बेंच ही गर्म करते नजर आएंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लीग मैच से लेकर फाइनल तक नहीं मिलेगा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!