Best Test Playing 11 Of 2025: मौजूदा साल को खत्म होने में अब चंद दिन रह गए हैं। इस साल सभी प्रमुख टीमों ने अपने इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड को जीत हासिल हुई। साल भर हमें काफी ज्यादा टेस्ट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला और इस दौरान टीम इंडिया भी एक्शन में नजर आई।
2025 में कुल 42 टेस्ट मैच देखने को मिले, जिसमें काफी सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी आधार पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने बेस्ट Test प्लेइंग 11 का चयन किया है। उन्होंने कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है और भारतीय प्लेयर्स को भी तवज्जो दी है लेकिन ऋषभ पंत को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
5 भारतीय प्लेयर्स समेत इन खिलाड़ियों को 2025 की बेस्ट Test प्लेइंग 11 में मिली जगह

2025 की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग 11 में अभिनव मुकुंद ने भारत के केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। मुकुंद ने राहुल को अपनी टीम का ओपनर चुना है और उनके जोड़ीदार के रूप में इंग्लैंड के बेन डकेट को चुना है। इन दोनों ने मौजूदा साल में क्रमशः 813 और 735 रन बनाए हैं, जो दिखाता है कि ओपनर के रूप में इनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।
नंबर 3 पर अभिनव मुकुंद ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को रखा है, जिन्होंने सिर्फ 4 टेस्ट में 310 रन बनाए हैं। हालांकि, उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि इस साल कप्तान के रूप में भारत में टेस्ट सीरीज जीत है। इसी वजह से मुकुंद ने बेस्ट Test प्लेइंग 11 का कप्तान भी उन्हें ही चुना है। इसके बाद नंबर 4 पर जो रूट हैं, जिन्होंने मौजूदा साल में 805 रन बनाए हैं। वहीं, 5 पर भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को मुकुंद ने जगह दी है। गिल के बल्ले से 983 रन आए हैं और वह साल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
2025 की बेस्ट Test प्लेइंग 11 में टॉप 5 बल्लेबाजों के बाद, अभिनव मुकुंद ने भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रखा है। जड्डू ने इस साल बल्ले से 764 रन बनाने के साथ ही गेंद से 25 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस टीम का विकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को बनाया गया है, जिनके बल्ले से 767 रन आए हैं।
गेंदबाजी विभाग में अभिनव मुकुंद ने दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के साथ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को चुना है। हार्मर के नाम 30 विकेट दर्ज हैं। वहीं, स्टार्क ने 55 विकेट झटके हैं। जबकि सिराज ने 43 और बुमराह ने 31 विकेट चटकाए हैं।
साल 2025 की अभिनव मुकुंद द्वारा चुनी गई बेस्ट टेस्ट (Test) प्लेइंग 11: केएल राहुल, बेन डकेट, टेम्बा बावुमा (कप्तान), जो रूट, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ऋषभ पंत को अभिनव मुकुंद ने अपनी टीम का नहीं बनाया हिस्सा
अभिनव मुकुंद ने बेस्ट टेस्ट प्लेइंग 11 के लिए ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को तवज्जो देकर भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को इग्नोर कर दिया। पंत ने 2025 में 7 टेस्ट (Test) की 13 पारियों में 48.38 की औसत से 629 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशकीय पारियां भी आईं। हालांकि, मुकुंद ने कैरी को प्राथमिकता दी और पंत को ड्रॉप कर दिया।