Babar Azam IPL: आज से 3 दिन बाद आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होने जा रहा है और इस ऑक्शन में कुल 359 प्लेयर्स के हेमर के नीचे जाएंगे। इन खिलाड़ियों में कई छोटे-बड़े नाम शामिल हैं और कइयों पर ऐतिहासिक बोली भी लगने की उम्मीद है। इस समय तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो कैमरन ग्रीन आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।
हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का काफी बड़ा बयान सामने आया है। उनका मानना है कि अगर बाबर आजम (Babar Azam) आईपीएल ऑक्शन में आए, तो वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे।
Babar Azam को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बयान

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा बाबर आजम (Babar Azam) अगर आईपीएल में आ जाते हैं। तो आईपीएल के सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर होंगे और वहां भी टीमें उन्हें डायरेक्ट शाइनिंग पर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लेंगी।
हालांकि तनवीर अहमद की इस बात का कोई भी सर-पैर नहीं है, क्योंकि मौजूदा समय में बाबर आजम पूरी तरह से फ्लॉप हैं। जिस तरह का उनका हाल है अगर वो ऑक्शन में आए तो उनका बिक पाना भी पॉसिबल नहीं है। सबसे महंगा बिकना तो दूर की बात है और यही बात फैंस भी कह रहे हैं।
Do you agree with Tanveer Ahmed? 🤔#Cricket | #Pakistan | #TanveerAhmed | #BabarAzam | #IPL | #India pic.twitter.com/oeSKzIEt6x
— Khel Shel (@khelshel) December 12, 2025
फैंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर इस बयान के बाद फैंस तनवीर अहमद का जमकर मजाक बना रहे हैं। एक फैन ने लिखा यह पूरा देश ही डिल्यूजन में रहता है। वहीं एक फैन ने लिखा अगर बाबर आईपीएल में आया तो नारियल के साथ 10 रुपये देकर उन्हें कहा जाएगा कि भाई क्रिकेट मत खेल। एक फैन ने लिखा भाई आईपीएल की सबसे महंगी टिकट ही नहीं खरीद सकता, खेलना तो दूर की बात है।
IPL nariyal ke saath 10 rupae deta k bhai cricket mat khel…..
— Just cricket (@55_cricket54255) December 13, 2025
Their whole fckuing country is in delusion 😂
— Ro S 🇮🇳 (@Rohit9ers) December 13, 2025
Bhai ye IPL ki sbse mehngi ticket ni khareed skta…..khelna to dur ki baat hai
— अज्ञात (@progressiviye) December 13, 2025
आईपीएल से बैन हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
मालूम हो कि भारत-पाकिस्तान के बीच खराब संबंधों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से सीधे तौर पर बनाकर रखा है। यानी कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकता। इसी वजह से आईपीएल में हमें एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नजर नहीं आता है।
हालांकि अगर पाकिस्तानी प्लेयर्स का आईपीएल में खेलना पॉसिबल भी होता तो भी बाबर (Babar Azam) का खेल पाना थोड़ा मुश्किल ही है, क्योंकि वह मॉडर्न डे टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने अब तक 136 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 129 पारियों में 4429 रन बनाए हैं।