Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने अपनी नौकरानी का ही कर दिया रे#प, पुलिस ने मौके पर ही धर-दबोचा

इस दिग्गज Cricketer के बेटे ने अपनी नौकरानी का ही कर दिया रे#प, पुलिस ने मौके पर ही धर-दबोचा

Cricketer’s Son Rape house maid: समाज में रेप को एक घिनौना अपराध माना जाता है और कई देशों में तो इसकी सजा मौत है। वहीं, कुछ जगह पर दोषी को बहुत ही कड़ी सजा दी जाती है, ताकि अन्य के लिए उदाहरण सेट किया जा सके। क्रिकेट जगत में भी कई खिलाड़ियों पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक और क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है।

हालांकि, रेप का यह अपराध खुद उस दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) ने नहीं, बल्कि उनके बेटे ने किया है और इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। चलिए आपको हम पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

नौकरानी का रेप करने के मामले में फंसा दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) का बेटा

इस दिग्गज Cricketer के बेटे ने अपनी नौकरानी का ही कर दिया रे#प, पुलिस ने मौके पर ही धर-दबोचा

पाकिस्तान के दिग्गजों की लिस्ट में शामिल किए जाने वाले क्रिकेटर (Cricketer) अब्दुल कादिर के बेटे सलमान कादिर के खिलाफ लाहौर पुलिस ने घरेलू नौकरानी के यौन उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज किया है। इस खबर को Pakobserver.net ने शेयर किया है और उसने अपनी न्यूज में एफआईआर की कॉपी भी लगाई है। एफआईआर की कॉपी के मुताबिक, सलमान ने नौकरानी को काम से बुलाया और जब वो गेट पर पहुंची तो उसे जबरदस्त अपनी कार में बिठा लिया। इसके बाद, सलमान नौकरानी को फॉर्महाउस ले गए, जहां कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया गया।

पीड़िता ने अब्दुल कादिर के बेटे के खिलाफ दिया ये बयान

नौकरानी ने एफआईआर दर्ज कराते समय जो बयान दिया है, उसका भी खुलासा हो गया है। उसने अपने बयान में कहा,

“यह निवेदन किया जाता है कि मैं घरेलू सहायिका/नौकरानी के रूप में काम करती हूं। मैं सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक काम करती हूं। 22.01.2026 को घर के मालिक, अब्दुल कादिर के पुत्र सलमान कादिर ने मुझे बुलाया और कहा, ‘कल सुबह फार्महाउस आ जाना; मुझे तुम्हें सफाई करवाने के लिए साथ ले जाना है।’ 23.01.2026 को सुबह 10:00 बजे, मैं ग्रीन सिटी के गेट के सामने उतर गई, जहां सलमान कादिर ने मुझे अपनी कार में बिठाया और अब्दुल कादिर क्रिकेट अकादमी, नेवास बरकी के पास स्थित अपने फार्म हाउस नंबर 2 पर ले गया। वहां पहुंचते ही उसने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने जबरदस्ती मेरे कपड़े उतार दिए और मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया। आरोपी ने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया, जो एक घोर अन्याय है। इस अपराध के लिए उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।”

बता दें कि रेप को हर जगह एक गंभीर अपराध माना जाता है और अगर सलमान कादिर दोषी पाए जाते हैं तो फिर उन्हें कड़ी सजा मिल सकती है।

कौन हैं सलमान कादिर?

सलमान कादिर भी अपने पिता अब्दुल कादिर की तरह क्रिकेटर (Cricketer) रहे लेकिन वो पाकिस्तान के लिए नहीं खेल पाए। घरेलू क्रिकेट में सलमान ने 26 फर्स्ट क्लास, 40 लिस्ट ए और 10 टी20 खेले। इस दौरान बल्लेबाजी में कुल 1527 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में अपने नाम 44 विकेट किए। क्रिकेट के खेल को खिलाड़ी के तौर पर छोड़ने के बाद, सलमान ने कोचिंग का रोल अपनाया। वे लाहौर में एक क्रिकेट अकादमी चलाते हैं, जहाँ वे पाकिस्तान के भावी क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करते हैं।

हालांकि, सलमान कादिर ने जो अब किया है, उससे निश्चित रूप से उनके परिवार की छवि को गहरा झटका लगा होगा, क्योंकि उनके पिता अब्दुल कादिर बहुत ही जबरदस्त क्रिकेटर (Cricketer) थे और उन्होंने अपने खेल से काफी नाम कमाया। अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के लिए1977 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और फिर 1993 में अपना आखिरी मैच खेला। उनके नाम 236 टेस्ट विकेट और 132 वनडे विकेट दर्ज हैं। उनका निधन 6 सितंबर 2019 को अचानक दिल का दौरा पड़ने से हो गया था।

FAQs

सलमान कादिर के पिता का नाम क्या है?
अब्दुल कादिर
अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के लिए कुल कितने मुकाबले खेले?
271

यह भी पढ़ें: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए BCCI ने बनाए नए नियम, अब सिर्फ इस एक खिलाड़ी को मिलेंगे सालाना 7 करोड़ रूपये

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!