Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बाबर आजम के BBL विवाद पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान—विराट होता तो “स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता”

Babar Azam के BBL विवाद पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान—विराट होता तो "स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता"

Babar Azam BBL Controversy: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसमें पाकिस्तान के कई प्रमुख खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। वहीं, एशेज के समाप्त होने के बाद बड़े ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर भी आ गए हैं। ऐसे में स्टीव स्मिथ और बाबर आजम एक ही टीम का हिस्सा हैं।

ये दोनों सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं लेकिन हाल ही में इनके बीच एक बड़ी कंट्रोवर्सी देखने को मिली। स्टीव स्मिथ द्वारा बाबर आजम (Babar Azam) को सिंगल लेने से मना करने वाले मामले को लेकर विवाद छिड़ गया है और अब इसमें पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

बाबर आजम (Babar Azam) और स्टीव स्मिथ के विवाद पर बोले बासित अली

Babar Azam के BBL विवाद पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान—विराट होता तो "स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता"

दरअसल, 16 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच मैच के दौरान फैंस को स्टीव स्मिथ और बाबर आजम (Babar Azam) को एक साथ काफी देर तक बल्लेबाजी करते देखने का मौका मिला। इनके बीच 141 रनों की साझेदारी हुई लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उस वाकये ने बटोरी, जब स्मिथ ने बाबर की कॉल पर सिंगल लेने से मना कर दिया।

हुआ ये कि 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर 47 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे बाबर आजम (Babar Azam) एक रन लेना चाहते थे। हालांकि, स्टीव स्मिथ ने उनकी बात नहीं मानी, जिससे बाबर काफी नाराज हो गए। सिक्सर्स ने 12वें ओवर से पावरसर्ज (दो ओवर का पावरप्ले) शुरू किया और स्मिथ ने इसमें 32 रन बनाए – जो बीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं। दूसरी ओर, बाबर 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। आउट होने के बाद बाबर काफी नाराज नजर आए और उन्होंने वापस लौटते समय बाउंड्री कुशन पर जोर से बल्ला भी मारा।

ऐसे में पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटर स्टीव स्मिथ पर भड़ास निकाल रहे हैं और उनका मानना है कि बाबर आजम (Babar Azam) को सिंगल के लिए मना कर स्मिथ ने उनका अपमान किया है। वहीं, बासित अली ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति में स्मिथ के सामने विराट कोहली होते तो फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिंगल के लिए मना नहीं कर पाता।

बासित अली ने बाबर आजम की BBL कंट्रोवर्सी को लेकर स्टीव स्मिथ को बनाया निशाना

पाकिस्तान के लिए 69 मुकाबले खेलने वाले बासित अली ने बाबर आजम (Babar Azam) को इस पूरी कंट्रोवर्सी के लिए जिम्मेदार ठहराया लेकिन यह भी कहा कि स्टीव स्मिथ के साथ विराट कोहली होते तो यह स्थिति देखने को नहीं मिलती। उन्होंने कहा,

“अगले ओवर में स्मिथ ने इसे साबित कर दिया। एक समय तो मुझे लगा कि वो उस ओवर में 6 छक्के मार देगा। उसने जवाब दे दिया, है ना? अगर विराट कोहली बाबर आजम की तरह सिंगल लेना चाहते, तो स्टीव स्मिथ का बाप भी सिंगल ले लेता! आपने अपने खेल से अपनी प्रतिष्ठा गिरा दी है। इससे पाकिस्तान का नाम खराब नहीं हुआ है। ऐसा कहने वाले मूर्ख हैं। बाबर बिग बैश खेलने इसलिए गया क्योंकि उसे वहां बुलाया गया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे नहीं भेजा।”

बता दें कि मुकाबले में जहां स्टीव स्मिथ ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 238.09 के स्ट्राइक रेट से 42 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली। वहीं, बाबर आजम (Babar Azam) ज्यादा तेज नहीं खेल पाए और उन्होंने 120.51 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंदों में 47 रन बनाए। इससे साफ़ पता चलता है कि स्मिथ जानते थे कि शायद बाबर उतना तेज न खेल पाएं, इसी वजह से उन्होंने पावरसर्ज के लिए खुद पर भरोसा जताया और इसका फायदा भी मिला।

FAQs

बाबर आजम को किस ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से मना कर दिया था?
11वें ओवर
BBL में बाबर आजम किस टीम का हिस्सा हैं?
सिडनी सिक्सर्स

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 की टीम में हुआ बदलाव, बतौर रिप्लेसमेंट 27 साल के तेज गेंदबाज को मिला स्क्वाड में मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!