Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका पहुँच चुकी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी करीब 8 महीनों के बाद भारतीय टीम के लिए ओडीआई क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।

श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लग चुका है और इसके साथ ही टीम के कई खिलाड़ी मायूस दिखाई दे रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच और खिलाड़ी रहे एक दिग्गज की बीती रात मृत्यु हो गई है।

Advertisment
Advertisment

Team India के पूर्व कोच का निधन

श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले टीम इंडिया में पसरा मातम, पूर्व कोच का अचानक निधन, रोहित-कोहली का रो-रोकर बुरा हाल 1

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रहे अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और 31 जुलाई की रात इन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रहे अंशुमन गायकवाड़ पिछले कुछ सालों में अधिकतर समय बेड पर ही रहे और अक्सर ही उनके कारीबियों के द्वारा सोशल मीडिया पर उनकी सेहत की खबर बता दी जाती थी। उनकी मृत्यु के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इनके साथ ही क्रिकेट के कई साथी खिलाड़ियों ने भी इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

साथी खिलाड़ियों ने की थी मदद

जब यह खबर सोशल मीडिया पर आई थी कि, टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं तो फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव सहित, संदीप पाटिल, मदनलाल, कीर्ति आजाद जैसे साथी खिलाड़ियों ने इनकी आर्थिक सहायता की थी। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने इस दिग्गज खिलाड़ी को मदद के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए थे और इसके साथ ही इन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार रहा है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 15 ओडीआई मैचों में 259 रन बनाए हैं। गायकवाड़ को बीसीसीआई के द्वारा साल 1997 से 1999 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

इसे भी पढ़ें – श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से एक दिन पहले नई टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, तो इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...