आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले है. कई बड़े भारतीय खिलाडी अपनी टीम से रिटेन नहीं हुए है बल्कि वो इस बार के ऑक्शन में नजर आएंगे। जिसकी वजह से टीमें बड़े भारतीय खिलाडियों के ऊपर काफी पैसा लुटा सकती है.
ऋषभ पंत IPL 2025 में बन सकते हैं सबसे मेहेंगे खिलाडी
दरअसल, इस बार के ऑक्शन में ऐसे ही एक भारतीय खिलाडी का नाम शामिल है जिसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आईपीएल ऑक्शन में सिर्फ ये दोनों टीमें ही नहीं बल्कि कई टीमें और भी इस खिलाडी के पीछे जा सकती है लेकिन चेन्नई और बैंगलोर की टीम इस खिलाडी के पीछे बड़ी रकम देने को तैयार हो सकती है.
वो खिलाडी कोई और नहीं बल्कि भारतीय विकेटकीपर बी बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है. पंत अभी तक आईपीएल में दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते थे लेकिन इस बार उनके और फ्रैंचाइज़ी की बीच बात नहीं बन सकी थी जिसकी वजह से वो इस बार अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में डाला है. इस आईपीएल में कई ऐसी टीमें हैं जिनको एक विकेटकीपर बल्लेबाज की आवश्यकता है जो कप्तानी भी कर सकता हो.
IPL 2025 में चेन्नई और बैंगलोर को विकेटकीपर की तलाश
चेन्नई और बैंगलोर की टीम एक विकेट कीपर बल्लेबाज की तलाश में है. चेन्नई की टीम को एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद के बाद एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत है इस वजह से वो ऋषभ पंत को अपनी टीम में धोनी के ऑप्शन के रूप में ला सकते हैं.
वहीँ बैंगलोर को भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत है इसलिए बैंगलोर की टीम भी ऋषभ पंत पर 40 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है. अगर बैंगलोर की टीम ऋषभ को खरीदने में सफल हो जाती है तो वो उनको कप्तान भी बना सकती है.