Team India Playing 11 For Ahmedabad Test: एशिया कप 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम किया। फाइनल में इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी और टूर्नामेंट को नौवीं बार जीतने में कामयाबी हासिल की। पूरे एशिया कप के दौरान भारतीय टीम अजेय रही और उसके सामने विरोधी टीमें पानी मांगती रही।
सबसे ज्यादा हाल पाकिस्तान का खराब रहा, जिसे भारत ने एशिया कप के हालिया संस्करण में 3 बार हराया। ग्रुप स्टेज, सुपर 4 और फिर फाइनल में सूर्यकुमार यादव की टीम ने पड़ोसी देश का बुरा हाल कर दिया।
Asia Cup के बाद अब टेस्ट में उतरेगी टीम इंडिया
भारत को एशिया कप की जबरदस्त जीत का जश्न मनाने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाएगा, क्योंकि अक्टूबर की शुरुआत में ही उसे टेस्ट सीरीज खेलनी है। दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई हुई है और दोनों के बीच 2 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत होनी है। इस सीरीज में 2 टेस्ट खेले जाएंगे। यह भारत की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में दूसरी सीरीज होगी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली थी।
IND vs WI सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे?
अब भारत को अपनी रेड बॉल फॉर्मेट में दूसरी सीरीज घर पर ही खेलनी है। नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की भी घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद, इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई ने शुभमन को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया था। अब गिल के सामने वेस्टइंडीज को हराने की चुनौती होगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद, दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से शुरू होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के अभियान में भारत के लिए दोनों ही टेस्ट काफी अहम होंगे।
IND vs WI टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
* दोनों ही मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए Team India का हो चुका है ऐलान
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए बीसीसीआई ने एशिया कप के बीच ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। पहले बताया गया था की 23 या 24 सितंबर को स्क्वाड आ सकता है लेकिन फिर 25 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था।
भारत ने इंग्लैंड के दौरे पर खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को अलग-अलग कारणों से बाहर भी किया गया। टेस्ट में 7 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर को ड्रॉप कर दिया गया है। इसके अलावा, अभिमन्यु ईस्वरन, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप और अंशुल कंबोज को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं ऋषभ पंत अपनी चोट से अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं, इसी वजह से उनका चयन नहीं हुआ है।
इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने वाले नितीश रेड्डी की वापसी हुई है। वह अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। वहीं बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को भी वापस बुलाया गया है। उन्हें आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका मिला था। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
🚨 Presenting #TeamIndia‘s squad for the West Indies Test series 🔽#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/S4D5mDGJNN
— BCCI (@BCCI) September 25, 2025
अहमदाबाद टेस्ट के लिए गौतम गंभीर इन 11 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर भी सभी की नजर है। इस मैदान पर आमतौर पर स्पिनर्स का बोलबाला रहता है, ऐसे में टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है। ओपनिंग जोड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही नजर आ सकते हैं। वहीं नंबर 3 पर साई सुदर्शन और इसके बाद कप्तान शुभमन गिल को मौका मिल सकता है।
रवींद्र जडेजा ने बतौर बल्लेबाज कुछ समय से काफी अच्छा किया है, ऐसे में उन्हें नंबर 5 पर रखा जा सकता है। इसके बाद, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को रखा जा सटका है, वहीं दो तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खेलने की उम्मीद है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज